सिपाहियों को घेरा

जागरण संवाददाता, विकासनगर: चारधाम यात्रा रूट पर परिवहन कर अधिकारी के नेतृत्व में विशेष यात्रा प्रवर्

By Edited By: Publish:Sat, 02 May 2015 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 03 May 2015 05:07 AM (IST)
सिपाहियों को घेरा

जागरण संवाददाता, विकासनगर: चारधाम यात्रा रूट पर परिवहन कर अधिकारी के नेतृत्व में विशेष यात्रा प्रवर्तन दल ने वाहनों की चे¨कग में 25 वाहनों के चालान काटे व पांच वाहन सीज किए। डाकपत्थर रोड पर चे¨कग के दौरान कुछ वाहन चालकों ने सिपाहियों को घेर लिया और एक ही रूट पर चे¨कग कर परेशान करने का आरोप लगाया, लेकिन चालकों की हिम्मत परिवहन कर अधिकारी तक जाने की नहीं हुई।

शनिवार को परिवहन कर अधिकारी सुशील निरंजन के नेतृत्व में टीम ने विकासनगर से यमुना पुल जुड्डो व कालसी क्षेत्र में वाहनों की चे¨कग की। पूरे यात्रा रूट पर 25 वाहनों के चेक काटे गए और पांच वाहनों को सीज किया गया। डाकपत्थर रोड पर चे¨कग में लगे सिपाहियों को कुछ चालकों ने घेर लिया और परेशान करने का आरोप लगाया। चे¨कग का पता चलते ही कई चालकों ने अपने वाहन सुरक्षित स्थानों पर खडे़ कर दिए।

chat bot
आपका साथी