रूबी ने एक नहीं, पांच प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई

संवाद सहयोगी, देहरादून: बहुचर्चित एलबीएसएए प्रकरण में एक और रहस्य से पर्दा उठा है। एसआइटी की जां

By Edited By: Publish:Sun, 19 Apr 2015 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2015 08:15 PM (IST)
रूबी ने एक नहीं, पांच प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई

संवाद सहयोगी, देहरादून:

बहुचर्चित एलबीएसएए प्रकरण में एक और रहस्य से पर्दा उठा है। एसआइटी की जांच में सामने आया कि आरोपी रूबी चौधरी ने एक नहीं, पांच प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की थी।

पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस की निशानदेही पर करीब 20 से अधिक ऐसे साक्ष्य मिले थे, जिनसे अकादमी की भूमिका पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। शुरुआत में बात सिर्फ अकादमी की सुरक्षा भेदने तक समझी जा रही थी, लेकिन जिस तरह से परतें खुल रही हैं, गुत्थी उलझती जा रही है।

अभी तक यही पता चला था कि रूबी के पास से एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट मिली है, जो कि केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय से संबंधित है। अब सामने आया कि रूबी के पास से पांच प्रोजेक्ट रिपोर्ट मिलीं हैं। अन्य चार रिपोर्ट कहां से ताल्लुक रखती हैं इसका खुलासा करने से पुलिस बच रही है। गढ़वाल रेंज के डीआइजी संजय कुमार गुंज्याल ने बताया कि सभी साक्ष्यों का अभी पूरी तरह से सत्यापन नहीं हुआ है। उम्मीद है कि दो-तीन दिनों में सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसी के बाद पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच सकती है।

chat bot
आपका साथी