सचिवालय में होमगा‌र्ड्स को देनी होगी पूरी ड्यूटी

राज्य ब्यूरो, देहरादून: सचिवालय में तैनात होमगा‌र्ड्स को अब कार्यालय खुलने से लेकर बंद होने तक पूरी

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 01:05 AM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 01:05 AM (IST)
सचिवालय में होमगा‌र्ड्स को देनी होगी पूरी ड्यूटी

राज्य ब्यूरो, देहरादून: सचिवालय में तैनात होमगा‌र्ड्स को अब कार्यालय खुलने से लेकर बंद होने तक पूरी ड्यूटी देनी होगी। सचिवालय प्रशासन ने होमगा‌र्ड्स की पूरी ड्यूटी न दिए जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह आदेश दिया है। सचिव सचिवालय प्रशासन पीएस जंगपांगी की ओर से इस बाबत आदेश भी जारी किया गया है।

सचिवालय में इस समय तकरीबन दो सौ होमगार्ड तैनात हैं। सचिवालय प्रशासन आउट सोर्सिग पर इन जवानों का मानदेय प्रदान करता है। सचिवालय प्रशासन की ओर से इन होमगा‌र्ड्स से सचिवालय खुलने से लेकर बंद होने तक कार्य लिया जाना है। इसकी सहमति भी होमगा‌र्ड्स की ओर से दी गई है। सचिवालय प्रशासन को पिछले कुछ समय से ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि अधिकांश होमगा‌र्ड्स मात्र पांच से छह घंटे अथवा शिफ्ट के आधार पर काम कर रहे हैं। बावजूद इसके संबंधित कार्यालयों की ओर से उनकी पूरी उपस्थिति दर्शायी जा रही है। इस कारण सचिवालय प्रशासन की ओर से इस मामले में सख्ती की गई है। सचिव सचिवालय प्रशासन पीएस जंगपांगी ने सचिवालय के सभी कार्यालयों को यह स्पष्ट किया है कि सचिवालय प्रशासन के अंतर्गत कार्यरत होमगा‌र्ड्स से कार्यालय खुलने से लेकर बंद होने तक कार्य लिया जाए। यदि कोई होमगार्ड ऐसा नहीं करता तो संबंधित होमगार्ड की उपस्थिति प्रमाणित न की जाए और इसकी सूचना सचिवालय प्रशासन को दी जाए।

chat bot
आपका साथी