बर्फीले इलाकों में गश्त हुई तेज

संवाद सूत्र, चकराता: मौसम के खुलने से बर्फबारी प्रभावित गांवों के ग्रामीणों का जनजीवन भले ही पटरी पर

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 09:54 PM (IST) Updated:Fri, 06 Mar 2015 04:08 AM (IST)
बर्फीले इलाकों में गश्त हुई तेज

संवाद सूत्र, चकराता: मौसम के खुलने से बर्फबारी प्रभावित गांवों के ग्रामीणों का जनजीवन भले ही पटरी पर लौटने लगा हो, लेकिन वन कर्मियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। बर्फ प्रभावित जंगल में तस्करों की सक्रियता पर अंकुश को चकराता वन प्रभाग के कर्मियों को गश्त पर विशेष ध्यान देना पड़ रहा है। बर्फीले इलाकों में गश्त के दौरान काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

हाल ही में लोखंडी, चुरानी, दारनाधार व देववन क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने पर सबसे ज्यादा दिक्कत वन कर्मियों की बढ़ गई है, क्योंकि तस्कर बर्फबारी का फायदा उठाकर जंगल में अवैध दोहन करने के साथ ही वन्य जीवों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसको देखते हुए चकराता वन प्रभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है। बर्फ में गश्त के दौरान ठंड के कारण वन कर्मियों को परेशानी हो रही है। वहीं, यह बर्फ ग्रामीणों की परेशानी में भी इजाफा कर रही है। बर्फ देखने आए पर्यटकों के लिए यह एक मनोरंजन का साधन है। बर्फबारी से कहीं फायदा तो कहीं नुकसान की स्थिति बनी हुई है। बर्फबारी के कारण कई मार्गों पर आवागमन भी प्रभावित होने से पर्यटक जंगली क्षेत्र में ज्यादा अंदर तक बर्फ देखने नहीं जा पा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी