विकास के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा

संवाद सूत्र, कालसी: जनजाति क्षेत्र जौनसार-बावर की गास्की पंचायत में विकास कार्यो के नाम पर लाखों रुप

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 08:20 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 08:20 PM (IST)
विकास के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा

संवाद सूत्र, कालसी: जनजाति क्षेत्र जौनसार-बावर की गास्की पंचायत में विकास कार्यो के नाम पर लाखों रुपये के फर्जीवाड़े का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने आरटीआइ से प्राप्त सूचना के आधार पर पंचायत में जलागम, पेयजल, मनरेगा व राजस्व ग्राम समिति योजना के तहत स्वीकृत 32 लाख से ज्यादा के घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने एसडीएम से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, एसडीएम अशोक कुमार पांडेय ने तहसीलदार को मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं। कालसी तहसील अंतर्गत गास्की पंचायत में दो गांव गास्की व डिडांल शामिल हैं। वर्ष 2010 से 2013 के बीच गास्की पंचायत में जलागम, पेयजल, मनरेगा, राजस्व ग्राम समिति व ¨सचाई योजना के तहत बजट स्वीकृत हुआ। ग्रामीणों ने इस दौरान पंचायत में हुए विकास कार्यो की सूचना आरटीआइ के तहत मांगी तो विकास कार्यो में गोलमाल उजागर हुआ। एसडीएम कालसी को सौंपे शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्ष 2010 से 2013 के बीच पंचायत में राजस्व ग्राम समिति, जलागम योजना, पेयजल लाइन, ¨सचाई गुल व मनरेगा के तहत स्वीकृत 32 लाख से अधिक सरकारी धनराशि से धरातल पर कोई कार्य नहीं किया गया। कागजों में फर्जी तरीके से कार्य दर्शाकर बड़े पैमाने पर रुपयों का गोलमाल किया गया है। आरोप है पूर्व प्रधान व राजस्व ग्राम समिति अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों के साथ साठगांठ कर विकास कार्यो के नाम पर 32 लाख से ज्यादा धनराशि गोलमाल कर ठिकाने लगाई।

मनरेगा योजना में फर्जी मजदूरों के नाम पर मस्ट्रोल से हजारों का भुगतान होना दर्शाया है। आरोप है पंचायत में तालाब बनाने, खंडजा निर्माण, पेयजल लाइन, ¨सचाई गूल व अन्य विकास कार्य कागजों में फर्जी ढंग से होने दर्शाए गए हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। शिकायती पत्र पर संजय ¨सह, धूम ¨सह, उदय ¨सह, धनु दास, प्रेम लाल, स्वराज ¨सह, भूपाल दास, भाव ¨सह, बलदेव ¨सह, अर्जुन ¨सह व रोशन आदि के हस्ताक्षर हैं।

------------

तहसीलदार को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अशोक कुमार पांडेय, एसडीएम

chat bot
आपका साथी