खोले जाएंगे मूक बधिरों के लिए हाईस्कूल

राज्य ब्यूरो, देहरादून: प्रदेश में जल्द ही कुमाऊं व गढ़वाल मंडल में हाईस्कूल स्तर के एक-एक मूक बधिर

By Edited By: Publish:Mon, 02 Mar 2015 01:02 AM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2015 01:02 AM (IST)
खोले जाएंगे मूक बधिरों के लिए हाईस्कूल

राज्य ब्यूरो, देहरादून: प्रदेश में जल्द ही कुमाऊं व गढ़वाल मंडल में हाईस्कूल स्तर के एक-एक मूक बधिर स्कूल खोले जाएंगे। राज्य बजट के लिए आमजन की ओर से आए सुझाव पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपर मुख्य सचिव एस राजू को इस संबंध में निर्देशित किया। दूरभाष पर कई उपयोगी प्रस्ताव आने पर मुख्यमंत्री ने सचिव वित्त को इन्हें बजट प्रस्तावों में भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं।

रविवार शाम मुख्यमंत्री ने टेलीफोन पर आगामी बजट पर आमजन से आए सुझावों को सुना। इस दौरान रानीखेत के एस पाठक ने पर्वतीय क्षेत्रों में होटल मैनेजमेंट संस्थान खोलने तथा होटल व्यवसायियों को वैट में छूट दिए जाने का प्रस्ताव दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने होटलों की श्रेणी निर्धारित करने तथा उनके द्वारा दिए जा रहे टैक्स का निर्धारण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के सिनेमा हालों को मनोरंजन कर से मुक्त रखा जाएगा। इस दौरान ऊधमसिंह नगर से मोहन चंद व नितेश कुमार ने भूगर्भ से जल संग्रहण करने पर उद्योगों व अन्य संस्थानों से इसका शुल्क लिए जाने तथा इन्हें वर्षा जल संग्रहण की व्यवस्था करने के लिए प्रावधान किए जाने का सुझाव दिया। रानीखेत से भूपेंद्र ने सड़कों के चौड़ीकरण के साथ ही मूक बधिरों के लिए विद्यालय स्थापित करने का सुझाव दिया। रुद्रप्रयाग के हरीश मित्तल ने गरीबों के लिए स्वास्थ्य योजना व व 12 वीं के बाद शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता का प्रावधान किए जाने का सुझाव दिया। देहरादून के अतुल पांडे ने देहरादून से हरिद्वार तक मेट्रो संचालन का सुझाव दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले बजट में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार को भी वह सुबह 10 से 12 बजे तक वित्त मंत्री के साथ सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सुझाव प्राप्त करेंगे। जो भी व्यक्ति सुझाव देना चाहे वे संबंधित जिलाधिकारी कार्यालय आकर सुझाव देने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग में आ सकता है। इस दौरान नियोजन मंत्री दिनेश अग्रवाल भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी