85 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

विकासनगर: द रूरल एजुकेशन एंड सोशल वेलफियर सोसाइटी ने जीवनगढ़ में निशुल्क दंत चिकित्सा परीक्षण शिविर

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 10:08 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 10:08 PM (IST)
85 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

विकासनगर: द रूरल एजुकेशन एंड सोशल वेलफियर सोसाइटी ने जीवनगढ़ में निशुल्क दंत चिकित्सा परीक्षण शिविर आयोजित किया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने 85 मरीजों का परीक्षण किया। दांतों में खराबी वाले मरीजों का सोमवार को हिमालयन डेंटल कॉलेज पांवटा हिमाचल में निशुल्क उपचार किया जाएगा।

सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि सोसाइटी ने सामाजिक कार्यो के तहत शिविर का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि अक्सर लोग दांतों की बीमारी को सामान्य मानते हुए समय पर इलाज नहीं कराते। इसके चलते कुछ समय बाद बीमारी गंभीर रूप ले लेती है। दांतों की बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए ही शिविर आयोजित किया गया। शिविर में चिकित्सकों ने दांतों की देखभाल करने के तरीके भी बताए। इस दौरान डॉ. सुमित भट्ट, डॉ. सन्नी शर्मा, सोसाइटी सचिव नसीम अहमद, शमीम, फतेह आलिम, आसिफ खान, हिना, निर्मला, शराफत, रिजवान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी