केंद्रीय गृह मंत्री और राज्यपाल में गुफ्तगू

राज्य ब्यूरो, देहरादून केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल डा केके पॉ

By Edited By: Publish:Sun, 25 Jan 2015 01:02 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jan 2015 01:02 AM (IST)
केंद्रीय गृह मंत्री और  राज्यपाल में गुफ्तगू

राज्य ब्यूरो, देहरादून

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल डा केके पॉल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यो के साथ ही राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

राजभवन पहुंचने पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का राज्यपाल डा पॉल ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। केंद्रीय गृह मंत्री निर्धारित समय दोपहर तीन बजे से कुछ विलंब से राजभवन पहुंचे। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री और राज्यपाल के बीच राज्य से जुड़े मुद्दों के साथ ही केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यो पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट भी मौजूद थे। इससे पहले शनिवार को ही राज्यपाल डा पॉल केदारनाथ में आपदा पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेकर लौटे थे।

chat bot
आपका साथी