पानी पर भड़के ग्रामीण

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: खदरी चोपड़ाफार्म में ट्यूबवेल का पानी अन्य जगह देने पर भड़के ग्रामीणों ने पाइ

By Edited By: Publish:Wed, 17 Dec 2014 09:02 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 04:55 AM (IST)
पानी पर भड़के ग्रामीण

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: खदरी चोपड़ाफार्म में ट्यूबवेल का पानी अन्य जगह देने पर भड़के ग्रामीणों ने पाइप लाइन बिछाने का कार्य रोक दिया। साथ ही जल संस्थान पहुंच कर जेई का घेराव किया।

श्यामपुर क्षेत्रांर्तगत चोपड़ाफार्म खदरी में ट्यूबवेल का पानी विस्थापित क्षेत्र के एक प्लाटिंग के लिए दिया जा रहा था। इसका विरोध करते हुए चोपड़ाफार्म संघर्ष समिति के सदस्यों ने एकत्र होकर निर्माणाधीन पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का गुस्सा इस पर शांत नहीं हुआ और श्यामपुर बाईपास स्थित जल संस्थान कार्यालय पहुंच कर जेई का घेराव किया। इस दौरान समिति के सचिव विनोद चौहान ने बताया कि चोपड़ाफार्म क्षेत्र में पानी की कमी रहती है। इसको देखते हुए यहां पर ट्यूबवेल लगाया गया था और विभाग की ओर से 2012 में लिखित आश्वासन दिया गया था कि यहां का पानी अन्य जगह नहीं दिया जाएगा, लेकिन विभाग ने इसके विपरीत विस्थापित क्षेत्र में की जा रही प्लाटिंग के लिए कनेक्शन दे डाले। उन्होंने बताया कि विस्थापित असेना, डोबरा में दो ट्यूबवेल हैं, लेकिन विभाग वहां की बजाय यहां चोपड़ाफार्म से पानी आवंटित कर रहा है। ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक जल संस्थान के जेई आरएस चौहान का घेराव किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनके क्षेत्र का पानी अन्य जगह दिया जाता है तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, ग्राम प्रधान खदरी सरोप सिंह पुंडीर, जीतराम भट्ट, विनोद भट्ट, लक्ष्मण सिंह राणा, कैलास बिंजोला, सुलोचना देवी सिल्सवाल, पांखो देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी