अब तक 29 हजार को नोटिस, 13 हजार पाबंद

By Edited By: Publish:Fri, 25 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 25 Apr 2014 01:01 AM (IST)
अब तक 29 हजार को नोटिस, 13 हजार पाबंद

राज्य ब्यूरो, देहरादून: लोकसभा चुनावों में सभा के मद्देनजर पुलिस अभी तक 29 हजार लोगों को नोटिस जारी कर चुकी है। इनमें से 13 हजार लोगों को पाबंद किया जा चुका है जबकि 58 लाख से अधिक की नकदी जब्त हो चुकी है।

चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था भंग करने वालों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस भेज रहा है। अभी तक ऐसे 29 हजार लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है। इनसे चुनावों के दौरान शांति रखने की अपेक्षा की गई है। इसके अलावा 13 हजार लोगों को मुचलकों पर पाबंद किया गया है। यदि यह लोग कहीं स्थिति बिगाड़ते पाए गए तो मुचलके की राशि जब्त करने के साथ ही इन पर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी