ईट चोरी करना पड़ा महंगा, जेल

By Edited By: Publish:Sat, 30 Nov 2013 08:53 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2013 08:55 PM (IST)
ईट चोरी करना पड़ा महंगा, जेल

विकासनगर: कोतवाली अंतर्गत कैनाल रोड से प्लाट पर रखी ईटे चोरी करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया, रंगेहाथ पकड़े जाने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, व्यापारी रतन शर्मा के कैनाल रोड स्थित प्लाट पर ईटे रखी हुई थी, शुक्रवार को कल्याणपुर निवासी लवलेश शर्मा उर्फ निक्की किराये पर लोडर लेकर पहुंचा और ढाई सौ ईटे भर ली और चलने लगा, जैसे ही चलने को हुआ तो प्लाट मालिक रतन ने आकर ड्राइवर अकरम को पकड़ लिया, इसी बीच लवलेश भागने लगा। ड्राइवर व व्यापारी ने मिलकर उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। चालक ने पुलिस को बताया कि लवलेश उसे ईटे खरीदी हुई बताकर कहीं ले जाने के लिए बुक करके लाया था, लेकिन जैसे ही ईट चोरी की बात पता चली तो लवलेश को पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी