मतदान आज, तैयारियां पूरी

जासं चम्पावत लोकसभा चुनाव के तहत 11 अप्रैल गुरुवार को होने वाले मतदान को संपन्न कराने के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 10:49 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 10:49 PM (IST)
मतदान आज, तैयारियां पूरी
मतदान आज, तैयारियां पूरी

जासं, चम्पावत : लोकसभा चुनाव के तहत 11 अप्रैल गुरुवार को होने वाले मतदान को संपन्न कराने के लिए संबंधित बूथों में सभी 321 पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं। कार्मिकों द्वारा बूथों में पहुंचने के बाद मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। सुबह छह बजे मॉक पोल के बाद सात बजे से मतदान शुरू होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार देर सायं तक सभी पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों पर पहुंच गई हैं। संबंधित बूथों के कार्मिकों द्वारा बूथ केंद्रों में मतदान संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है। बुधवार को सुबह छह बजे से एक घंटे मॉक पोल के बाद मतदान प्रक्रिया सात बजे शुरू होगी। चम्पावत विस क्षेत्र सीट की 143 तथा लोहाघाट विस क्षेत्र की 178 पोलिंग पार्टियां अपने निर्धारित स्थलों पर पहुंच चुकी हैं। बूथ स्थलों में पहुंचने के बाद वह मतदान की तैयारियों में जुट गए। विभिन्न प्रपत्रों को भरने के साथ ही धूमपान निषेध, प्रत्याशियों की सूची, मतदान कक्ष में आने-जाने के रास्ते के पहचान चिन्हों को चस्पा किया। जबकि इस बार चुनाव आयोग ने रेडीमेड तौर पर गोपनीय मतदान कक्ष की स्थापना के लिए थ्री कंपार्टमेंट उपलब्ध कराया है। ========

कुलेठी व वन पंचायत लोहाघाट होंगे सखी बूथ

चम्पावत : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जनपद की दोनों विधानसभाओं में एक-एक सखी बूथ की स्थापना की गई है। जिसके आधार पर राप्रावि कुलेठी चम्पावत तथा वन पंचायत भवन लोहाघाट को सखी बूथ के लिए चयनित किया गया है। इन दोनों बूथों पर महिला कर्मचारी व महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। ======== सबसे कम 52 व सबसे अधिक 1365 मतदाता

चम्पावत : जनपद में लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए 321 बूथ बनाए गए हैं। जिनमें सबसे कम मतदाता प्राथमिक विद्यालय निगाली के बूथ में 52, जहां 27 पुरुष और 25 महिला मतदाता हैं। जबकि सबसे अधिक मतदाता जीआइसी टनकपुर बूथ संख्या दो में 1365 है। जहां 699 पुरुष और 666 महिला मतदाता पंजीकृत हैं। दोनों ही बूथ चम्पावत विधानसभा के अंतर्गत आते हैं।

chat bot
आपका साथी