आलवेदर रोड पर तीसरे और चौथे पैकेज की हुई वीडियोग्राफी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आलवेदर रोड का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:46 PM (IST)
आलवेदर रोड पर तीसरे और चौथे पैकेज की हुई वीडियोग्राफी
आलवेदर रोड पर तीसरे और चौथे पैकेज की हुई वीडियोग्राफी

संवाद सहयोगी, चम्पावत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आलवेदर रोड का काम अंतिम चरण में है। मोर्थ मिनिस्ट्री आफ रोड एवं ट्रासपोर्ट ने इसके उद्घाटन की तैयारिया शुरू कर दी हैं। गत माह मोर्थ से आए इंजीनियरों ने जहा चारों पैकेज का निरीक्षण कर मार्च तक काम हर हाल में समाप्त करने के निर्देश दिए थे, वहीं गुरुवार को मोर्थ से आई टीम ने तीसरे व चौथे पैकेज की वीडियोग्राफी की। वीडियोग्राफी कराने के बाद रिपोर्ट मंत्रालय को दी जाएगी। दूसरी ओर, आलवेदर रोड बन जाने से सीमांत के लोगों केा आवागमन में खासी सुविधा रहेगी। यही नहीं, काश्तकारों का मार्केट तक पहुंचाने में भी आसानी रहेगी। अभी तक सीमांत मुनस्यारी में सेब इलाके से बाहर नहीं आ पाते थे। दरअसल वहां से भाड़ा इतना लग जाता है कि उसका दाम कई गुना बढ़ जाता है। मगर आलवेदर रोड बन जाने से काश्तकारों को भी घर के आसपास मार्केट उपलब्ध होने की आस जगी है।

प्रथम पैकेज में आरजीबीएल कंपनी ने चल्थी पुल के अलावा सभी कार्य पूर्ण कर लिया है। कंपनी को मार्च तक कार्य पूरा करने का समय दिया गया है। वहीं द्वितीय पैकेज में कार्य कर रही शिवालया कंपनी ने अपना कार्य पूर्ण कर लिया है। वहीं तृतीय पैकेज में आरजीबीएल कंपनी व चतुर्थ पैकेज में डेंकन कंपनी की वीडियो ग्राफी की है। इसको लेकर मोर्थ से आए चीफ इंजीनियर व उनकी टीम ने ऑलवेदर रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को मार्च तक हर हाल में कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए। वीडियो ग्राफी के दौरान ड्रोन तार से टकराने के बाद टूट गया था। दिल्ली से पहुंची दूसरी ने वीडियोग्राफी की। वीडियोग्राफी प्रभारी प्रवीण ने बताया कि चारों पैकेज की वीडियोग्राफी कर रिपोर्ट मंत्रालय को देनी है।

chat bot
आपका साथी