Lok Sabha Election 2024: चुनावी मोड में उत्तराखंड पुलिस, अफवाह फैलाने वालों पर है नजर; लाइसेंसी शस्त्र जमा करने के निर्देश

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में तैयारियां तेज हो गई हैं। पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है। पुलिस ने साफ कहा है कि भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लाइन में मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसपी ने चुनाव से पहले लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्र शत प्रतिशत जमा कराने को कहा है।

By Jagran NewsEdited By: Swati Singh Publish:Wed, 13 Mar 2024 02:18 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2024 02:18 PM (IST)
Lok Sabha Election 2024: चुनावी मोड में उत्तराखंड पुलिस, अफवाह फैलाने वालों पर है नजर; लाइसेंसी शस्त्र जमा करने के निर्देश
चंपावत पुलिस लाइन में एसपी अजय गणपति ने अधीनस्थों के साथ बैठक में सतर्कता के निर्देश दिए

HighLights

  • लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड पुलिस की तैयारी
  • अद्धसैनिक बलों के साथ मिलकर निकाल रहे फ्लैग मार्च
  • अफवाह फैलाने या गलत जानकारी देने वालों पर है नजर

जागरण संवाददाता, चंपावत। एसपी अजय गणपति ने लोकसभा चुनाव के दौरान इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस लाइन में मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसपी ने चुनाव से पहले लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्र शत प्रतिशत जमा कराने को कहा है। इंटरनेट मीडिया टीम से खास सतर्कता बरतने को कहा है।

मंगलवार को पुलिस लाइन में एसपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मासिक गोष्ठी की। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा। इसके अलावा 15 दिन के भीतर अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने में वाले संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण करने के निर्देश दिए।

चुनावी मोड में पुलिस

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही चुनावी मोड में कार्य करने, होटल-ढाबों, होम स्टे, धर्मशालाओं की निरंतर चेकिंग करने के निर्देश दिए। लंबित वादों का निस्तारण करने को कहा। एसपी ने सराहनीय कार्य करने वाले पांच कर्मचारियों को सम्मानित किया। यहां सीओ वीसी पंत, एसएस राणा, वंदना वर्मा, आरआइ महेश चंद्रा, एलआइयू निरीक्षक एसएस गनघरिया मौजूद रहे।

कार्यकर्ता करते रहे नए चेहरे का इंतजार

इस बार भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता चेहरे बदलने की डिमांड कर रहे थे। कार्यकर्ताओं ने इसके लिए शीर्ष नेतृत्व तक गुहार लगाई। लेकिन परिणाम कार्यकर्ताओं के अनुरूप नहीं आए। शीर्ष नेतृत्व ने फिर से दोनों दिग्गजों पर ही अपनी मुहर लगाई।

एसपी ने परेड कराकर अनुशासन को परखा

एसपी अजय गणपति ने पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों वर्दी पहनने के निर्देश दिए। बिना वर्दी पहने कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। एसपी ने परेड कराकर अनुशासन व अभ्यास देखा। परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन व उच्च कोटि का टर्न आउट रखने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।

इन्हें किया गया सम्मानित

आरआइ महेश चंद्रा को नियमित रूप से शस्त्रों की साफ-सफाई कराने को कहा। परेड में बेस्ट कमांड के लिए आरआइ महेश चंद्रा व थानाध्यक्ष पाटी सुरेंद्र सिंह कोरंगा सम्मानित हुए। बेस्ट टर्न आउट के लिए पंचेश्वर एसओ इंद्रजीत सिंह, एसआइ पिंकी धामी, कुलदीप सिंह, कांस्टेबल तनुजा कोहली, मनोरमा राणा, राजेंद्र प्रसाद, हितेंद्र सौन व आशीष कुमार को सम्मानित किया।

पाटी और रीठा साहिब क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व मतदान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने पाटी व रीठा साहिब क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को भय रहित माहौल का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें: Gadwal Lok Sabha Seat 2024: गणेश गोदियाल को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी, हरीश रावत के माने जाते हैं बेहद करीबी

chat bot
आपका साथी