50 हजार की नेपाली सिगरेट के साथ दो गिरफ्तार

एसएसबी ने नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही 50 हजार रुपये की नेपाली सिगरेट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को मय सिगरेट कस्‍टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 06:47 PM (IST)
50 हजार की नेपाली सिगरेट के साथ दो गिरफ्तार

बनबसा। एसएसबी ने नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही 50 हजार रुपये की नेपाली सिगरेट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को मय सिगरेट कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।
57वीं वाहिनी डी कंपनी के कंपनी कमांडर एचबी मोहंती ने बताया कि मंगलवार रात एएसआई भरत ठाकुर के नेतृत्व में एसएसबी के जवान भारत-नेपाल सीमा के पास पीलर नंबर 802/1 के समीप गश्त कर रहे थे। इस दौरान नेपाल की ओर से बाइक पर दो युवक आते दिखे।
मामला संदिग्ध होने पर जवानों ने बाइक को रोक दिया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान बाइक से 660 पैकेट नेपाली सिगरेट बरादम हुई। मोहंती ने बताया कि पकड़ी गई सिगरेट की कीमत करीब पचास हजार रुपये है। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम अरविंद निवासी भारत और महेश निवासी नेपाल का बताया। कंपनी कमांडर ने बताया कि बाइक और सिगरेट समेत आरोपियों को कस्टम विभाग खटीमा के हवाले कर दिया है।

पढ़ें- 5.27 किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार


chat bot
आपका साथी