लोहाघाट में और मिले दो कोरोना पाजिटिव

लोहाघाट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गुरुवार को संक्रमण के दो और मामले मिले।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 11:48 PM (IST)
लोहाघाट में और मिले दो कोरोना पाजिटिव
लोहाघाट में और मिले दो कोरोना पाजिटिव

लोहाघाट, जेएनएन : क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गुरुवार को लोहाघाट सीएचसी में दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनका सैंपल 21 दिसंबर को लिए गए थे। आरटीपीसीआर जाच के लिए हल्द्वानी भेजा गया था। प्रभारी सीएमएस डा.जुनैद कमर ने बताया आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ विभाग की टीम उनके संपर्क में आने वालों की पहचान कर रही है। शीघ्र उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। ======== आरटीपीसीआर जांच के लिए 167 लोगों के सैंपल

चम्पावत : जिला सड़क सुरक्षा समिति के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वाहन चालकों और यात्रियों के सैंपल लिए। डा. मनीष बिष्ट ने बताया कि इस दौरान 12 टैक्सी चालकों और 155 यात्रियों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि सैंपल को जाच के लिए हल्द्वानी भेजा जाएगा। टीम में आरटीओ कार्यालय के सीएओ मनोज कुमार सनवालए एसआइ हिमानी गहतोड़ी, स्टाफ नर्स नेहा बिष्ट और संदीप अमखोलिया मौजूद रहे। पाटी बाजार में भी गुरुवार को 200 लोगों की सैंपलिंग की गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.आभाष सिंह एवं बीडीओ डा. अमित ममगाई के नेतृत्व में दुकानदारों व टैक्सी चालकों की सैंपलिंग की गई। ======== विद्यामंदिर चम्पावत के छात्रों को किया जागरूक

चम्पावत : कोरोना काल में खुद को बचाते हुए औरों को जागरूक करने में छात्र अहम भूमिका निभा सकते हैं। यह बात पीएलवी रंजना पांडेय ने विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज में जागरूकता अभियान के दौरान कही। उन्होंने छात्रों को कोविड बीमारी की जानकारी देते हुए केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के बारे में बताया। शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क धारण करने और भीड़ से बचने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने बच्चों को कानूनी जानकारी भी दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी, भगवती प्रसाद भट्ट, जीवन चंद्र जोशी, श्याम सिंह रावत, भवानी दत्त जोशी प्रमोद उपाध्याय, स्नेहलता जोशी, हेमा गड़कोटी, अंशु जोशी समेत कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी