लोहाघाट नगर में हर रोज बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी

लोहाघाट नगर में जर्जर हो चुकी पानी की पाइप लाइनें लीकेज हो रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Dec 2021 09:50 PM (IST) Updated:Tue, 14 Dec 2021 09:50 PM (IST)
लोहाघाट नगर में हर रोज बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी
लोहाघाट नगर में हर रोज बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : नगर में जर्जर हो चुकी पानी की पाइप लाइनें लीकेज हो रही हैं। जिन्हें बदलने की बजाए रबड़ बाधकर काम चलाया जा रहा है। इससे हर रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल का संकट बना हुआ है। लोगों ने शीघ्र व्यवस्था दुरुस्त न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

नगर के बजरंगवली वार्ड के सभासद राजकिशोर शाह ने बताया वार्ड में घरों को जोड़ने वाली पाइप लाइन में जगह जगह लीकेज है। जिससे पानी बर्बाद हो रहा है। बताया कि वार्ड में तीसरे दिन पानी आर रहा है, लेकिन लाइन लीक होने से पानी घरों तक नहींपहुंच पाता है। वार्ड निवासी पूर्व सभासद त्रिभुवन बोहरा, दीपक शाह, कैलाश राय, कमला शाह, अमर सिंह आदि ने जल संस्थान से शीघ्र पेयजल लाइन ठीक करने की मांग की है। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि शीघ्र जर्जर हो चुके पाइपों को बदलने का काम शुरू किया जाएगा। इधर बाराकोट के ग्रामीण नागेंद्र जोशी, दुर्गेश जोशी, मदन मोहन जोशी, रमेश चंद्र जोशी आदि ने बताया कि सलना पम्दा पेयजल लाइन चालू हो गई। लड़ीधुरा स्थित मुख्य टैंक से बाराकोट बाजार को जोड़ने वाली पाइप लाइन बीते अक्टूबर माह में क्षतिग्रस्त हो गई थी। इधर हरेश्वर महादेव संघर्ष समिति दिगालीचौड़, मानढुंगा, विंडा तिवारी के ग्रामीणों ने बीएडीपी योजना से दो साल पूर्व बाद बोरिग का कार्य अधूरा छोड़ने को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। कहा है कि क्षेत्र के ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों ने दो साल पूर्व पेयजल संकट को लेकर बोरिग कराई थी, लेकिन आधे अधूरे में कार्य छोड़ने से इस योजना को लाभ ग्रामीणों को लाभ नही मिल पा रहा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी शीघ्र कार्य शुरू नहीें किया गया तो 20 दिसंबर को विंडा तिवारी गांव में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, उसके बाद क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। उप जिलाधिकारी केएन गोस्वामी ने जल निगम के ईई बीरेंद्र कुमार को शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह बोहरा, प्रकाश ग्राम प्रधान नाकोट पवन राम, मोनू बिष्ट, फतेह सिंह, कमला, दीवान सिंह, पवन सिंह, रवि शंकर तिवारी, अशोक सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी