धूं-धू कर जला रावण, मेघनाथ कुंभकरण का पुतला

संवाद सहयोगी, टनकपुर : नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित दशहरा महोत्सव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 11:08 PM (IST)
धूं-धू कर जला रावण, मेघनाथ कुंभकरण का पुतला
धूं-धू कर जला रावण, मेघनाथ कुंभकरण का पुतला

संवाद सहयोगी, टनकपुर : नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित दशहरा महोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। भव्य आतिशबाजी के असत्य पर सत्य की जीत प्रतीक रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज सेवी धर्मानंद पांडेय, एसडीएम अनिल गब्र्याल व सीओ राजन सिंह रौतेला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध व रावण राम युद्ध की सुंदर लीला का मंचन किया गया। इस दौरान कमेटी द्वारा भव्य आतिशबाजी के साथ रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के विशालकाय पुतलों का दहन किया गया। लोगों ने महोत्सव में लगे हवाई झूलों, स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल व हस्तशिल्प प्रदर्शनी का भी खूब आनंद उठाया। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, मनोज प्रजापति, नितिन गुप्ता, नीरज सिंह, मयंक पंत, अंकित शर्मा, सन्नी शर्मा, पंकज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजीव सक्सेना, पंकज अग्रवाल, गौरव गुप्ता, अंकुर टंडन, निगम गुप्ता, अतुल शारदा, पुनीत शारदा, विपिन वर्मा आदि ने विशेष सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी