टनकपुर स्टेडियम की टीम रही गणेश राजा मेमोरियल क्रिकेट की विजेता

टनकपुर स्टेडियम की टीम उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी स्व. गणेश राजा मेमोरियल क्रिकेट की विजेता रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 10:54 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 10:54 PM (IST)
टनकपुर स्टेडियम की टीम रही गणेश राजा मेमोरियल क्रिकेट की विजेता
टनकपुर स्टेडियम की टीम रही गणेश राजा मेमोरियल क्रिकेट की विजेता

स्ावाद सूत्र, बनबसा : पूर्णागिरी स्पो‌र्ट्स क्लब द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी स्व. गणेश राजा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले में टनकपुर स्टेडियम ने पुलिस लाइन रुद्रपुर को 129 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रेखा देवी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविन्द सामंत ने पुरस्कृत किया।

चंदफर्म मैदान मे आयोजित प्रतियोगिता के मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रेखा देवी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविन्द सामंत ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया। टास जीतकर पहले खेलते हुए टनकपुर स्टेडियम की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जतिन ने 47 और पुष्कर ने 29 रनों का योगदान दिया। पुलिस लाइन रुद्रपुर के गेंदबाज उमेश ने दो विकेट लिए। रनों का पीछा करने उतरी पुलिस लाइन रुद्रपुर की पूरी टीम 13 ओवरों में मात्र 51 रनों पर ढ़ेर हो गई। टनकपुर स्टेडियम के गेंदबाज दीपक ने चार विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। बेस्ट बालर आफ टूर्नामेंट टनकपुर स्टेडियम के दीपक रहे। जबकि बेस्ट बैट्समैन आफ टूर्नामेंट जतिन रहे। दोनों खिलाड़ियों को ढाई - ढाई हजार रुपये की नकद धनराशि और स्मृति चिह्न दिया गया। मैच में अंपायर की भूमिका में नवीन भट्ट, और विजय जोशी, स्कोरर राजेन्द्र सिंह धामी, आखों देखाहाल भूपेन्द्र चंद भीम चंद ने सुनाया। इस अवसर पर स्व. गणेश राजा की पत्नी पार्वती चंद, जगदीश कलौनी, केसर सिंह खोलिया , विक्त्रम चंद, राकेश चंद, ललित चंद, विशाल चंद, गोपाल जोशी, आदित्य राजा, तरूण भट्ट, पवन खोलिया, केवल रावत, अमित कुमार, सूरज चंद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी