मैदान तरबतर, पहाड़ों में बौछार

संवाद सहयोगी, चम्पावत : जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों में अब बारिश कम होने लगी है। वहीं मैदानी क्षे˜

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 10:35 PM (IST)
मैदान तरबतर, पहाड़ों में बौछार
मैदान तरबतर, पहाड़ों में बौछार

संवाद सहयोगी, चम्पावत : जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों में अब बारिश कम होने लगी है। वहीं मैदानी क्षेत्र अभी भी तर बतर हैं। कई दिनों से पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर ही हल्की बारिश हो रही है। शुक्रवार को चम्पावत में सुबह आसमान में हल्के बादल लगे रहे। जिनके छटने के बाद आसमान साफ हो गया और अच्छी धूप खिल। लेकिन दिन के समय में अचानक बादल घिर आए और बूंदा बांदी शुरु हो गई। वहीं मैदानी क्षेत्र टनकपुर बनबसा में भी बादल लगे रहे तथा शाम के समय से हल्की बारिश शुरु हुई। गुरुवार रात्रि हल्की बारिश के कारण टिप्पन टॉप में सुबह पौन छह बजे मलबा आने से रोड बंद हो गई। जिसे जेसीबी की मदद से डेढ़ घंटे में खाला जा सका। 14 सितम्बर को चम्पावत में एक एमएम बारिश रिकार्ड की गई वहीं बनबसा में 144 एमएम बारिश हुई। इससे पूर्व 13 सितम्बर को जिले में केवल बनबसा में सात एमएम बारिश हुई तथा 12 सितम्बर को 23 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। पर्वतीय क्षेत्रों की अपेक्षा मैदानी क्षेत्रों में इस समय वर्षा अधिक हो रही है।

chat bot
आपका साथी