एसएसबी जवान की फेसबुक आइडी हैक, रिश्तेदारों से पैसे की मांग करने पर हुआ खुलासा

चम्पावत जेएनएन जिला मुख्यालय स्थित एसएसबी पंचम वाहिनी के एक जवान की फेसबुक आइडी हैक कर ए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 05:06 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 06:13 AM (IST)
एसएसबी जवान की फेसबुक आइडी हैक, रिश्तेदारों से पैसे की मांग करने पर हुआ खुलासा
एसएसबी जवान की फेसबुक आइडी हैक, रिश्तेदारों से पैसे की मांग करने पर हुआ खुलासा

चम्पावत, जेएनएन : जिला मुख्यालय स्थित एसएसबी पंचम वाहिनी के एक जवान की फेसबुक आइडी हैक कर एक शख्स ने उसके रिश्तेदारों से पैसे की मांग शुरू कर दिए। रिश्तेदारों ने इस बात की जानकारी जवान को दी तो उसके पैरों की जमीन खिसक गई। गुरुवार को जवान ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात हैकर के खिलाफ तहरीर देते हुए आइडी लॉक करने की मांग की।

देवरिया उत्तर प्रदेश निवासी प्रमोद कुमार शर्मा पुत्र नंद कुमार शर्मा चम्पावत स्थित एसएसबी पंचम वाहिनी में तैनात है। बीते रविवार को अज्ञात हैकर ने उसकी फेसबुक आइडी हैक कर उसके नाम से रिश्तेदारों और परिजनों से पैसे की मांग करनी शुरू कर दी। माथा ठनकने पर रिश्तेदारों और दोस्तों ने इस बात की जानकारी प्रमोद को दी। गुरुवार को जवान प्रमोद ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को अज्ञात हैकर के खिलाफ तहरीर दी और फेसबुक आइडी बंद करने की मांग की। प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार की शाम करीब छह बजे उसकी फेसबुक आइडी हैक की गई। हैकर अपने मंसूबों पर कामयाब हो पता इससे पहले ही उसके करतूत की पोल खुल गई। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि जवान की आइडी बंद कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी