सोनू, योगेश व रविंद्र दौड़े सबसे तेज

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : जीआईसी खेल मैदान में ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ जारी है। जिसमें क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Dec 2018 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 25 Dec 2018 10:55 PM (IST)
सोनू, योगेश व रविंद्र दौड़े सबसे तेज
सोनू, योगेश व रविंद्र दौड़े सबसे तेज

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : जीआईसी खेल मैदान में ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ जारी है। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर रहे हैं।

बालक वर्ग की 400 मी. दौड़ में सोनू, मोहित, ललित, 1500 मी. में योगेश, रविंद्र, रोहित, 800 मी. गणेश, अजय, प्रशांत, 3000 मी. में रविंद्र, रोहित, जीवन, लंबी कूद में ललित, अंकित, हर्षित, ऊंची कूद में हर्षित, अंकित, बृजेश, गोला क्षेपण में योगेश, रोहित, अभिजीत, चक्का क्षेपण में योगेश, कमल, भुवन क्रमश: पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इससे पूर्व खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह ने किया। निर्णायक की भूमिका चंद्र किशोर पांडेय, जसवंत खड़ायत, निर्मला भट्ट, मंजू अधिकारी, दीपक भट्ट, मोहन राम, नरेश गिरी, मदन पुजारी, दीवान पुजारी, जीवन राम, मुकेश शाह, चंद्रा पांडेय, महेश तिवारी ने निभाई।

--------

बाराकोट व पाटी में खेल महाकुंभ समाप्त

-प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को किया सम्मानित

फोटो: 25 एलजीटी पी 4,5,6

लोहाघाट : बाराकोट विकास में ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हो गया है। प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

अंडर 14 बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में बापरु, वल्सों, बाराकोट, खो-खो में रैघाड़ी, बाराकोट, रैघांव पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। अव्वल रहे प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि पहुंचे पुलिस इंसपेक्टर भुपेंद्र सिंह बृजवाल ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। संचालन महेंद्र सिंह अधिकारी व नवीन जोशी ने संयुक्त रुप से किया। निणार्यक की भूमिका रमेश जोशी, जगदीश अधिकारी, उत्तम सिंह नेगी, विनोद प्रकाश, योगेश चतुर्वेदी, महेश पांडेय, राजकिशोर ओली, कैलाश टोलिया, प्रदीप ढे़क ने निभाई। पाटी विकास खंड में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता में देवीधुरा विजेता, रौलमेल उप विजेता रही, बैडमिंटन में अनुज, हर्षित, हिमांशु, खो-खो में खेतीखान, पाटी, कबड्डी में देवीधुरा, पाटी की टीमें विजेता व उप विजेता रही। अव्वल रहे प्रतिभागियों को जीआईसी पाटी के प्रधानाचार्य उदय प्रताप मिश्र में पुरस्कृत कर सम्मानित किया। संचालन रवीश पचौली ने किया। निर्णायक की भूमिका रमेश चंद्र, दीपक कन्याल, रविशंकर, बसंत, दीपक सोराड़ी, चास्चंद्रा, पानसिंह, प्रदीप बोहरा, आंनद सिंह, राम सेवक ने निभाई।

chat bot
आपका साथी