बुजुर्गो में मतदान के लिए दिखा गजब का उत्साह

संवाद सहयोगी चम्पावत मतदान को लेकर बुजुर्ग वोटरों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। 70 वष्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 12:42 AM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 06:22 AM (IST)
बुजुर्गो में मतदान के लिए दिखा गजब का उत्साह
बुजुर्गो में मतदान के लिए दिखा गजब का उत्साह

संवाद सहयोगी, चम्पावत : मतदान को लेकर बुजुर्ग वोटरों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। 70 वर्ष से ऊपर के कई वृद्ध स्वयं मतदान केंद्र तक आए, कुछ को परिजन बूथ तक लाए, तो कुछ को एनसीसी, एनएसएस व सरकारी कर्मचारियों ने मदद कर बूथ पर पहुंचाया तथा कई बुजुगरें व आसक्त लोगों को वाहन से बूथ तक लाया गया। कई बूथों पर शतायु वोटरों ने परिजनों की मदद से मतदान किया। ======= मतदान करना हमारा अधिकार है। जैसे बूंद बूंद से घड़ा भरता है वैसे ही एक-एक वोट से अच्छी सरकार बनेगी। इसलिए अच्छी सरकार व जनप्रतिनिधि के लिए वोट देना जरूरी है।

- ईश्वरी दत्त, 100 वर्ष ======== अपने लिए नहीं आगे की पीढ़ी के लिए वोट दिया है। ताकि सभी लोगों का विकास हो और किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

- बच्ची देवी, 103 वर्ष। ======== सरकार बुजुर्गो को बुढ़ापे के लिए पेंशन दे रही है, जिससे बुढ़ापे में किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े। तो अच्छी सरकार के लिए सभी को वोट देना चाहिए।

- देवकी देवी, 96 वर्ष।

chat bot
आपका साथी