छीनीगोठ विद्यालय में पड़ी दरारें

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 09:51 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 09:51 AM (IST)
छीनीगोठ विद्यालय में पड़ी दरारें

टनकपुर : राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छीनीगोठ भवन में जगह-जगह दरार पड़ने से खतरे की स्थिति पैदा हो गई हैं। इस संबंध में तहसील के माध्यम से जिलाशिक्षाधिकारी को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि विद्यालय भवन में दरारें आने से खतरा बना हुआ है, वहींछात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। वहीं कंप्यूटर कक्ष में पानी टपकने से कंप्यूटर भी खराब होने लगे है। इस संबंध में उचित कार्यवाही करने की मांग उठाई गई हैं। ज्ञापन में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष कमला जोशी, सचिव बसंती चंद, प्रधान दीपा बिष्ट, श्याम सिंह, सुरेश चौड़ाकोटी, दिनेश जोशी, मंजू देवी, आशा पाठक आदि ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी