एसडीएम व सीओ ने नमामि गंगे के तहत लगाई दौड़

राजकीय महाविद्यालय द्वारा नमामि गंगे अभियान पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 10:46 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 10:46 PM (IST)
एसडीएम व सीओ ने नमामि गंगे के तहत लगाई दौड़
एसडीएम व सीओ ने नमामि गंगे के तहत लगाई दौड़

संवाद सहयोगी, टनकपुर : राजकीय महाविद्यालय द्वारा नमामि गंगे अभियान पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत गुरुवार को उप जिलाधिकारी हिमाशु कफल्टिया व सीओ अविनाश वर्मा की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता को लेकर कॉलेज से शारदा घाट तक जागरूक अभियान चलाते हुए दौड़ लगाई। जिसमें वह स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे थे। शारदा घाट व नदी के किनारे सफाई अभियान भी चलाया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस के जवानों ने भी हिस्सा लिया। एसडीएम व सीओ ने कॉलेज द्वारा चलाए जा रहे नमामि गंगे अभियान की सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं से अनुशासन में रहकर कार्य करने को कहा। इस बीच प्राचार्य डा. जी प्रकाश ने एसडीएम व सीओ के अलावा डा. प्रसून काबोज, डा. वंदना शर्मा, डा. सुल्तान सिंह, डा. रोमा गोहा, डा. होशिया सिंह आदि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। ::::::::::: रन फॉर गंगा के तहत विद्यार्थियों ने लगाई दौड़

लोहाघाट : स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को नमामि गंगे के तहत रन फॉर गंगा का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डा. संगीता गुप्ता ने किया। उन्होंने रंन फॉर गंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र-छात्राओं ने कालेज परिसर से बाड़ीगाड़ तक दौड़ लगाई। लोगों को गंगा की सफाई के प्रति जागरूक किया। अव्वल रहे प्रतिभागियों को प्राचार्य ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। नोडल अधिकारी डा. सुमन पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान डा. तौफिक अहमद, डा. प्रकाश लखेड़ा, डा.अर्चना त्रिपाठी, डा.महेश त्रिपाठी, डा. रूचि जोशी, डा.रवि सनवाल, डा. कमलेश शक्टा, डा. संदीप अग्रवाल, चंद्रा जोशी, नीमा, मीना मेहता, लक्ष्मी जोशी, मीनाक्षी गोस्वामी, तनवी राय, पूजा, भावना, राहुल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी