महिलाओं ने ईई को घेरा

चम्पावत : जलसंकट से जूझ रहे नगर के छतार वार्ड के लोगों का सब्र सोमवार को जवाब दे गया। उन्होंने जलसंस

By Edited By: Publish:Mon, 29 Sep 2014 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 29 Sep 2014 09:37 PM (IST)
महिलाओं ने ईई को घेरा

चम्पावत : जलसंकट से जूझ रहे नगर के छतार वार्ड के लोगों का सब्र सोमवार को जवाब दे गया। उन्होंने जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता का घेराव कर जगह-जगह क्षतिग्रस्त लाइन को दुरुस्त करने की मांग की। साथ ही पेयजल वितरण व्यवस्था में विभाग पर हीलाहवाली का आरोप लगाया।

वार्ड सभासद शकुंतला गोस्वामी की अगुवाई में जल संस्थान दफ्तर पहुंचीं महिलाओं का कहना था कि बीते 45 दिनों से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति चरमराई हुई है। इससे लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वह हैंडपंप व निजी स्रोतों पर ही निर्भर हैं। वार्ड की अधिकांश पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी भी बेवजह बर्बाद हो रहा है। उन्होंने विभाग पर जिम्मेदारी के प्रति हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए कहा कि दर्जनों बार शिकायत करने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही लाइन दुरुस्त नहीं हुई तो वह सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।

घेराव करने वालों में पालिकाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, एलपी जोशी, ललिता प्रसाद पाठक, नित्यानंद जोशी, भगवती पंत, लीला वर्मा, जानकी बगौली, चंदा बोहरा, कविता पंत, आशा गोस्वामी, हेमा जोशी, किरन, कमला सामंत, अमृता जोशी, जया जोशी, मंजू पंत, दीपा खर्कवाल, प्रेमा चिलकोटी, गीता पुनेठा, कलावती चंद, दीपा तिवारी, प्रेमा जोशी, लीला जोशी, अनीता आदि शामिल रहे।

:::::::::

फेज टू से जुड़ी छतार क्षेत्र की पेयजल लाइन व टैंक जल निगम द्वारा जल संस्थान को हस्तांतरण नहीं की गई है। इससे लाइन दुरुस्तीकरण में दिक्कतें आ रही हैं। अलबत्ता जेई को निर्देश दिए गए हैं कि वह आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त लाइन को तुरंत दुरुस्त कराएं। साथ ही जल निगम से हस्तांतरण कार्रवाई करने को भी कहा है।

-- पीसी करगेती, ईई, जल संस्थान, चम्पावत।

chat bot
आपका साथी