छात्रा व व्यापारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

जागरण संवाददाता, चम्पावत : घर से कॉलेज गई एक छात्रा व घर से दुकान गया एक युवक संदिग्ध परिस्थि्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 03:37 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 03:37 PM (IST)
छात्रा व व्यापारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
छात्रा व व्यापारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

जागरण संवाददाता, चम्पावत : घर से कॉलेज गई एक छात्रा व घर से दुकान गया एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। पुलिस ने दोनों ही मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के मल्लीहाट मुख्य बाजार निवासी भगवत शाह की पुत्री मोनिका शाह उर्फ ममता बीए प्रथम वर्ष में पढ़ती है। सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह घर से कॉलेज के लिए गई, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने मोनिका की दोस्तों से लेकर रिश्तेदारों में भी पता कराया, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। मंगलवार को परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। वह छात्रा के फोन कॉल रिकॉर्ड को भी चेक कर रही है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के दुग्धपोखरा कफलगां निवासी प्रकाश जोशी 42 पुत्र स्व. अंबा दत्त जोशी की टीआरसी के पास चाय की दुकान है। सोमवार को वह घर से दुकान के लिए आया। जिसके बाद से वह गायब हो गया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका। शाम को परिजनों ने कोतवाली में प्रकाश की गुमशुदगी दर्ज कराई। परिजनों ने जब दुकान खोल कर देखी तो प्रकाश का मोबाइल, पानी व दूध की बोतल तथा गल्ले में छह हजार रुपये वैसे ही रखे हुए थे। अंदेशा है कि प्रकाश दुकान से आने के बाद कहीं गया। मंगलवार को कोतवाली पहुंचे परिजनों ने बताया कि प्रकाश को कुछ लोग तल्लादेश में देखे जाने की बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी और परिजनों को तल्लादेश जाने को कहा।

chat bot
आपका साथी