लधियावासियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 10:47 PM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 10:47 PM (IST)
लधियावासियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

जागरण संवाददाता, लोहाघाट : रीठा साहिब क्षेत्र की उपेक्षा से तंग क्षेत्रवासियों ने सरकार व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सैकड़ों लोगों ने स्कूली बच्चों को साथ जुलूस निकालकर कर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि सरकार के नुमाइंदे तथा जनप्रतिनिधि झूठे आश्वासन देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।

रीठा साहिब, बिनवाल गांव, परेवा, मछियाड़, साल, टांण, रमक आदि गांवों से पहुंचे लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम बिनवाल, बीडीसी सदस्य चौड़ा मेहता दीपक बिनवाल, धरसों नवीन शर्मा, मछियाड़ मोहन बगौटी के नेतृत्व में रीठा बाजार में विशाल जुलूस निकाल कर शासन, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वर्तमान सरकार के कई मंत्री क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के समाधान की घोषणा कर चुके हैं पर उन पर अमल नहीं हो रहा है। सरदार सिंह बोहरा, नरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, लक्ष्मण सिंह, दीपक सिंह, त्रिलोक सिंह, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पनीराम आर्य, सुभाष जोशी आदि का कहना था कि क्षेत्र का एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां चिकित्सकों के अभाव में बदहाल है। जीआईसी चौड़ा मेहता, इंटर कालेज बिनवाल गांव, जूहा मछियाड़, हाईस्कूल टांण, जीआईसी रमक समेत सभी स्कूलों में अध्यापकों के पद खाली हैं। आइटीआइ एवं राजकीय पॉलीटेक्निक खोलने के वादे झूठे साबित हो गए हैं। बिजली, सड़क, पानी आदि ज्वलंत समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।

chat bot
आपका साथी