स्पीड ब्रेकर न हटाने से ग्रामीणों में आक्रोश

संवाद सूत्र बनबसा मीना बाजार से चूनाभट्टा संपर्क मार्ग पर आवश्यकता से अधिक स्पीड ब्रेकर लगे हान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 06:33 AM (IST)
स्पीड ब्रेकर न हटाने से ग्रामीणों में आक्रोश
स्पीड ब्रेकर न हटाने से ग्रामीणों में आक्रोश

संवाद सूत्र, बनबसा : मीना बाजार से चूनाभट्टा संपर्क मार्ग पर आवश्यकता से अधिक स्पीड ब्रेकर लगे हाने को लेकर ग्रामीणों ने इसे हटाने की मांग की थी, लेकिन अभी तक स्पीड ब्रेकर न हटाए जाने से ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग से शीघ्र ही अगर स्पीड ब्रेकर नहीं हटाए गए तो ग्रामीण आदोलन को बाध्य होंगे। गौरतलब है कि मीना बाजार से चूनाभट्टा, चंदफार्म आदि गावों को जोड़ने वाले लगभग 500 मीटर संपर्क मार्ग में छह स्पीड ब्रेकर बने हैं। जिसकी ऊंचाई ज्यादा है व नियमानुसार नहीं बने हैं। जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है ऊंचे स्पीड ब्रेकरों के कारण कई लोग गिरकर चोटिल हो गए हैं। बीडीसी सदस्य गजेंद्र चंद, डॉ. जनक चंद, दीपक चंद, पुष्कर चंद, भुवन पाडे, नारायण चंद आदि ग्रामीणों ने इस मार्ग से स्पीड ब्रेकर न हटाए जाने पर आदोलन की चेतावनी दी है। उधर नगर पंचायत के ईओ नोनी राम का कहना है कि मार्ग से स्पीड ब्रेकर हटाए जाने को लेकर ठेकेदार को आदेश दे दिया गया है।

chat bot
आपका साथी