महिलाओं को दिया जा रहा एलइडी व झालर बनाने का प्रशिक्षण

दिगालीचौड़ में शनिवार को एसबीआइ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्ष आरसेटी के तत्वावधान में प्रशिक्षण शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 11:07 PM (IST)
महिलाओं को दिया जा रहा एलइडी व झालर बनाने का प्रशिक्षण
महिलाओं को दिया जा रहा एलइडी व झालर बनाने का प्रशिक्षण

लोहाघाट, जेएनएन : नेपाल सीमा से लगे दिगालीचौड़ में शनिवार को एसबीआइ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण आरसेटी के तत्वावधान में 13 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया है। जिसमें क्षेत्र की 25 महिलाओं ने एलइडी व झालर बनाने बारीकियों के बारे में जाना। प्रशिक्षण का शुभारंभ विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने किया। उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं से प्रशिक्षण का लाभ उठा कर स्वर रोजगार करने की अपील की। सीडीओ आरएस रावत ने सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही कोरोना रोकथाम के उपायों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष एमएम कुंवर ने आरसेटी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे उद्यमिता प्रशिक्षण की सराहना की। आरसेटी के निदेशक आरपी टम्टा ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन प्रकाश चंद्र जोशी व महेंद्र पटवा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान बीडीओ एमसी परगांई, ग्राम प्रधान देवेंद्र बिष्ट, रवि शंकर जोशी, दीपक जोशी, मुशीर अहमद, देवकी देवी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी