टनकपुर में आतिशबाजी के साथ धूं-धूं कर जले रावण परिवार के पुतले

विजयादशमी के मौके पर टनकपुर में बुराई के प्रतीक रावण कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले धूं धूं कर जल उठे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 10:21 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 10:21 PM (IST)
टनकपुर में आतिशबाजी के साथ धूं-धूं कर जले रावण परिवार के पुतले
टनकपुर में आतिशबाजी के साथ धूं-धूं कर जले रावण परिवार के पुतले

संवाद सहयोगी, टनकपुर : विजय दशमी के मौके पर टनकपुर में बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतले धूं-धूं कर जल उठे। इस दौरान रामलीला मैदान में जबरदस्त आतिशबाजी की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक कैलाश गहतोड़ी, पालिका अध्यक्ष विपिन वर्मा एवं एसडीएम हिमाशु कफल्टिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि दशहरा पर्व हमें सत्य के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है। भगवान राम ने आसुरी शक्तियों पर विजय प्राप्त कर धर्म की पुर्नस्थापना की थी। हमें भगवान राम के आदर्शो पर चलना चाहिए। उन्होंने रामलीला कमेटी द्वारा सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यो की सराहना की।

इससे पूर्व दिन के समय नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा सुंदर काड पाठ का आयोजन किया गया। रामलीला के अंतिम दिन अयोध्या से आए कलाकारों ने कुंभकरण और रावण वध की लीला का मंचन किया गया। बड़ी संख्या में लोगों शिरकत कर पुतला दहन और आतिशबाजी के नजारे का लुत्फ उठाया। भगवान श्रीराम द्वारा धनुष से छोड़े गए तीर से पुतलों का दहन शुरू हुआ। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, सीओ अविनाश वर्मा, कोतवाल हरपाल सिंह, एसएसआइ, सुरेंद्र सिंह खड़ायत उप निरीक्षक कुंदन बोहरा, जीतेन्द्र बिष्ट,राधिका भंडारी आदि मौजूद रहे। कमेटी की वरिष्ठ संरक्षिका प्रतिभा अग्रवाल ने सफल आयोजन के लिए सहयोगियों का आभार जताया। सफल संचालन में कमेटी अध्यक्ष नीरज सिंह, गौरव गुप्ता, उपाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, संजय गर्ग,कोषाध्यक्ष अमित परवेज, आय व्यय इंचार्ज नितिन गुप्ता, एलबी शर्मा, पंकज अग्रवाल, मयंक पंत आदि उपस्थित रहे। ========== रामलीला कमेटी ने की स्वच्छता की अपील

टनकपुर : नवयुवक रामलीला कमेटी ने दशहरा पर्व पर संपूर्ण स्वच्छता की अपील की है। शनिवार को गाधी मैदान में आयोजित रावण वध कार्यक्रम में समिति की वरिष्ठ संरक्षिका प्रतिभा अग्रवाल ने कहा कि रावण वध जहां असत्य पार सत्य की विजय का प्रतीक है वहीं यह पर्व स्वच्छता का भी संदेश देता है। चाहे वह बाहर की स्वच्छता हो या फिर अंदर की।

chat bot
आपका साथी