बेहतर कार्य करने पर पंचम वाहिनी अव्वल

संवाद सहयोगी, चम्पावत : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के क्षेत्रीय मुख्यालय अल्मोड़ा के सीमांत मुख्यालय के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 05:21 PM (IST)
बेहतर कार्य करने पर पंचम वाहिनी अव्वल
बेहतर कार्य करने पर पंचम वाहिनी अव्वल

संवाद सहयोगी, चम्पावत : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के क्षेत्रीय मुख्यालय अल्मोड़ा के सीमांत मुख्यालय के स्थापना दिवस पर एसएसबी पंचम वाहिनी चम्पावत ने उत्कृष्ट कार्यो पर पहला स्थान हासिल किया है।

एसएसबी पंचम वाहिनी को पिछले वर्ष बेहतर कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। सीमांत मुख्यालय रानीखेत के अंतर्गत आने वाली पांच वाहिनी में से चम्पावत ने प्रथम स्थान बनाया। कार्यक्रम में एसएसबी की महानिदेशक अर्चना रामासुंदरम ने एसएसबी पंचम वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट राजीव भट्ट को ट्राफी देकर सम्मानित किया। ट्रॉफी लेकर वाहिनी मुख्यालय पहुंचे कार्यवाहक कमांडेंट का एसएसबी अधिकारियों व जवानों ने स्वागत किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सभी ने संकल्प लिया कि वह और अधिक बेहतर कार्य करेंगे। सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम को बढ़ावा देने की बात कही गई। जिससे की सीमांत के गांवों को लाभ हो और वहां से पलायन रूक सके। इस मौके पर एसएसबी के तमाम अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी