मतदान पार्टियों के लिए 400 कैनवास बैग तैयार

जागरण संवाददाता चम्पावत जनपद में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है। 32

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 10:39 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 10:39 PM (IST)
मतदान पार्टियों के लिए 400 कैनवास बैग तैयार
मतदान पार्टियों के लिए 400 कैनवास बैग तैयार

जागरण संवाददाता, चम्पावत : जनपद में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है। 321 बूथों के लिए मतदान दल को दी जाने वाली 116 सामग्रियों को 400 कैनवास बैंगों में तैयार कर लिया गया है। जिनमें से 79 आरक्षित रहेंगे।

मतदान सामग्री के नोडल अधिकारी सीईओ आरसी पुरोहित ने बताया कि जनपद में लोकसभा निर्वाचन संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को दी जाने वाली मतदान सामग्री के 400 कैनवास बैगों को तैयार कर लिया गया है। मतदान सामग्री प्रभारी रविंद्र पांडेय ने बताया कि बैग में पहचान पत्र सहित करीब 116 सामग्रियां शामिल हैं। सभी बैगों में मानक के अनुसार सामग्रियों को रख दिया गया है। नौ व दस अप्रैल को गोरलचौड़ मैदान से रवाना होने से पूर्व पोलिंग पार्टियां इन्हें प्राप्त करेंगी। जिसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 400़ कैनवास बैगों में से 79 आरक्षित रहेंगी। मतदान सामग्री की तैयारियों में विभाग के कई कर्मचारी जुटे रहे।

chat bot
आपका साथी