पोस्ट ऑफिस की इंटरनेट सेवा ठप, लोग परेशान

जिले के प्रमुख डाकघरों की इंटरनेट सेवा ठप होने से ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों को बैरंग लौटना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 10:23 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:14 AM (IST)
पोस्ट ऑफिस की इंटरनेट सेवा ठप, लोग परेशान
पोस्ट ऑफिस की इंटरनेट सेवा ठप, लोग परेशान

लोहाघाट, जेएनएन : जिले के प्रमुख डाकघरों की इंटरनेट सेवा ठप होने से ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। बुधवार को भारी बारिश के बीच कई लोग दूरस्त क्षेत्रों से लोहाघाट और चम्पावत के डाकघरों में पहुंचे लेकिन काम न होने से उन्हें लौटना पड़ा। ग्रामीण प्रकाश चंद्र, सुमन, जानकी देवी, राजेंद्र सिंह आदि ने बताया कि बुधवार को जरूरी कार्य के लिए पोस्ट ऑफिस गए थे, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण काम नहीं हो पाया। बताया कि इससे लोगों के समय और धन की बर्बादी हुई। लोहाघाट के डाक निरीक्षक बीएम ऐरी का कहना है सर्वर डाउन होने के कारण दो दिनों से पोस्ट ऑफिस में काम-काज प्रभावित हो रहा है। शीघ्र सेवा बहाल कर काम सुचारू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी