टनकपुर में जुआ खेलते छह लोगों को पुलिस ने पकड़ा

टनकपुर क्षेत्र में तास के पत्तों से हार जीत की बाजी लगातार जुआ खेलते छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 10:28 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 10:28 PM (IST)
टनकपुर में जुआ खेलते छह लोगों को पुलिस ने पकड़ा
टनकपुर में जुआ खेलते छह लोगों को पुलिस ने पकड़ा

संस, टनकपुर : क्षेत्र में तास के पत्तों से हार जीत की बाजी लगातार जुआ खेलते छह लोगों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया और मौके से करीब चार हजार रुपये भी बरामद किए। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

एसपी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में जुआ खेलने व सट्टा लगाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिए गए हैं। पुलिस ने बुधवार शाम को टनकपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर चार से छह लोगों को ताश खेलते हुए पकड़ा। मौके से 52 ताश के पत्ते एवं 3900 रुपये माल फड तथा 1020 रुपये जमतलाशी में बरामद हुए। थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि पकड़े गए लोगों में जितेंद्र 34 पुत्र महेंद्र अग्रवाल, रामू 18 पुत्र स्व रामेश्वर सक्सेना, मोहम्मद सलीम 47 पुत्र कल्लू, भीम सिंह 30 पुत्र देवेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह 55 पुत्र राम बच्चन सिंह, राजेंद्र सक्सेना 35 पुत्र स्व जमन लाल निवासीगण वार्ड नंबर चार को गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी। टीम में एसआइ ठुलीगाढ़ चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल विक्रम सिंह, पूरन सिंह, उमेश गिरी, सुरेन्द्र सिंह, उमेद सामंत, व विक्रम बिष्ट आदि शामिल रहे। =========== देसी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

लोहाघाट : थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बुधवार देर शाम चांदमारी के हिटलर मार्केट स्थित दुकान से छह बोतल देसी पिकनिक शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने बताया कि आरोपित का नाम अशोक सिंह 25 निवासी चांदमारी हिटलर मार्केट है। आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 21/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी