नौ साल बाद पूरा होने की कगार पर पालिका का शॉपिंग कॉम्पलैक्स

जागरण संवाददाता, चम्पावत : चम्पावत को नगर पालिका का दर्जा को मिला लेकिन विकास के लिए धन नही

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 03:28 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 03:28 PM (IST)
नौ साल बाद पूरा होने की कगार पर पालिका का शॉपिंग कॉम्पलैक्स
नौ साल बाद पूरा होने की कगार पर पालिका का शॉपिंग कॉम्पलैक्स

जागरण संवाददाता, चम्पावत : चम्पावत को नगर पालिका का दर्जा को मिला लेकिन विकास के लिए धन नहीं मिल सका। यही वजह है कि चम्पावत विकास में निरंतर पिछड़ता जा रहा है। धनाभाव में विकास के तमाम कार्य अटके हुए हैं। पालिका कार्यालय के निकट बन रहा शॉपिंग काम्पलैक्स भी धन अभाव में बीते नौ साल से अटका हुआ है। हालांकि अब पालिका ने राच्य वित्त की धनराशि से तीसरी बार टेंडर कर कार्य शुरू करा दिया है। उम्मीद है कि इस बार कॉम्पलैक्स का कार्य पूरा हो जाएगा।

वर्ष 2009 में नगर पंचायत की आय बढ़ाने के लिए गोरलचौड़ मैदान के समीप शॉपिंग कॉम्लैक्स बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया। सरकार ने अवस्थापना मद से 1.34 करोड़ की डीपीआर मंजूर कर ली। पहली किस्त के रूप में पंचायत को करीब 55 लाख रुपये मिले। तत्कालीन पंचायत प्रशासन ने शॉपिंग कॉम्पलैक्स के दो भवन खड़े कर दिए। काम एक का भी पूरा नहीं हुआ। पालिका का दर्जा दिए जाने के बाद सरकार ने करीब 35 लाख रुपये और स्वीकृत किए। जिस रकम से एक भवन को पूरा कर लिया गया। उसमें आजकल पॉलीटेक्निक कॉलेज चल रहा है। पालिका कार्यालय से सटे भवन को पूरा करने केलिए डीपीआर के अनुसार 43 लाख रुपये और चाहिए। पालिका प्रशासन द्वारा बची रकम के लिए शासन में कई बार पत्राचार भी किया गया लेकिन सरकार ने एक न सुनी। यही वजह रही कि लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी शॉपिंग कॉम्पलैक्स का कार्य पूरा नहीं हो सका। निर्माण हुआ कार्य भी खराब होने लगा। गत वर्ष पालिकाध्यक्ष प्रकाश तिवारी ने राच्य वित्त की धनराशि से इसका काम शुरू कराया लेकिन वह भी कम पड़ गया। जिसके बाद अब तीसरी बार राच्य वित्त की धनराशि से टेंडर कराकर कार्य किया जा रहा है। उम्मीद है कि इस बार पालिका के शॉपिंग कॉम्पलैक्स क कार्य पूरा हो जाएगा। जो पालिका की आय बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा। वर्जन-

अवस्थापना विकास मद से 1.34 करोड़ के सापेक्ष 90 लाख रुपये मिले थे। काफी पत्राचार के बाद भी बाकी रकम नहीं मिली। जिस कारण शॉपिंग कॉम्पलैक्स को अब राच्य वित्त की धनराशि से टेंडर कराकर पूरा कराया जा रहा है। उम्मीद है कि इस बार कॉम्पलैक्स का कार्य पूरा हो जाएगा। धन की कमी आड़े नहीं आएगी। - अभिनव कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका चम्पावत

chat bot
आपका साथी