उप्र में कई स्थानों पर मतदान के चलते मेले में रौनक हुई कम

संवाद सहयोगी टनकपुर लोकसभा के तीसरे चुनाव के अंतर्गत उप्र में कई स्थानों पर मतदान के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 10:27 PM (IST)
उप्र में कई स्थानों पर मतदान के चलते मेले में रौनक हुई कम
उप्र में कई स्थानों पर मतदान के चलते मेले में रौनक हुई कम

संवाद सहयोगी, टनकपुर : लोकसभा के तीसरे चुनाव के अंतर्गत उप्र में कई स्थानों पर मतदान के कारण मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही भी कम रही। जिसके कारण पुजारियों व दुकानदारों में भी मायूसी छाई रही। मंगलवार को तीसरे चुनाव के तहत यूपी से श्रद्धालुओं की आवाजाही काफी कम रही। इससे पूर्व दो दिन तक सरकारी अवकाश के कारण मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की खासी भीड़-भाड़ रही। वही पड़ोसी देश नेपाल से भी इस समय गेहूं की मड़ाई व कटाई के कारण कम संख्या में श्रद्धालु वहां से पहुंच रहे है। श्रद्धालुओं की कम संख्या के कारण टनकपुर शारदा घाट, बैराज, ठुलीगाड़, बूम, भैरव मंदिर के अलावा पूर्णागिरि क्षेत्र में भी सन्नाटा देखने को मिला।

साथ ही पूर्णागिरि मार्ग के उचौलीगोठ व भैरव मंदिर स्थित पार्किंग स्थल में वाहनों की आवाजाही कम रही। वही पड़ोसी देश नेपाल के महेंद्रनगर व मंडी स्थित सिद्धनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही कम रही। जिसके कारण नेपाल के दुकानदारों में मायूसी छाई रही।

chat bot
आपका साथी