एनएचपीसी कर्मियों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

संवाद सूत्र, बनबसा : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मारे गये सीआरपीएफ जवानों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 10:37 PM (IST)
एनएचपीसी कर्मियों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
एनएचपीसी कर्मियों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

संवाद सूत्र, बनबसा : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मारे गये सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद गुस्साए एनएचपीसी कर्मियों ने सोमवार को पाकिस्तान का पुतला फूंका और भारत सरकार से शहीद जवानों की शहादत का बदला लेने की माग की।

शारदा बैली एनएचपीसी कर्मचारी संघ यूनियन के संरक्षक विनोद उप्रेती के नेतृत्व में एनएचपीसी कर्मचारियों, ठेका कर्मियों ने एनएचपीसी गेट पर पाकिस्तान के पुतले के साथ प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। यूनियन संरक्षक उप्रेती ने कहा कि जिस कायराना तरीके से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया उसकी कड़ी निंदा करते है। उन्होंने भारत सरकार से आतंकी हमले में शहीद सभी भारतीय जवानों की शहादत का बदला लेने की माग भी की। इसके बाद एनएचपीसी कर्मियों ने पाकिस्तान के पुतले को फूंका। इस दौरान अध्यक्ष वंशीधर रूवाली, महामंत्री अमित कुमार, कोषाध्यक्ष गोपाल चंद, संयुक्त मंत्री मनोज शर्मा, केशव सिंह, एलएस धामी, प्रवीण गर्ग, विरेन्द्र चन्द्र, किशोर भंडारी सहित तमाम लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी