नवयुवक रामलीला कमेटी और पूर्णागिरि मंदिर समिति ने कोरोना योद्धाओं पर की पुष्प वर्षा

टनकपुर चम्पावत की नव युवक रामलीला कमेटी व पूर्णागिरि मंदिर समिति के लोगों ने कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Apr 2020 09:21 PM (IST) Updated:Wed, 29 Apr 2020 06:16 AM (IST)
नवयुवक रामलीला कमेटी और पूर्णागिरि मंदिर समिति ने कोरोना योद्धाओं पर की पुष्प वर्षा
नवयुवक रामलीला कमेटी और पूर्णागिरि मंदिर समिति ने कोरोना योद्धाओं पर की पुष्प वर्षा

टनकपुर, जेएनएन : नव युवक रामलीला कमेटी व पूर्णागिरि मंदिर समिति के लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया। कमेटी पदाधिकारियों के नेतृत्व में रोडवेज स्टेशन से शुरू हुआ अभियान राजाराम चैराहे पर खत्म हुआ। बाद में पुलिस कर्मियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई। कमेटी पदाधिकारियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना से सीधी जंग लड़ रहे हैं। उन्हीं की वजह से लोग अपने अपने घरों पर कोरोना से सुरक्षित हैं, इसलिए इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान सीओ बीसी पंत, कोतवाल धीरेंद्र कुमार, एसआई योगेश दत्त, इंटलीजेंस के भाष्कर बडोला, पीताबर भट्ट, एसआइ नीशू गौतम, अंजू यादव, ज्योति प्रकाश, कास्टेबल साकिर अली, कुलदीप चौहान, राहुल आदि मौजूद रहे। पुलिस कर्मियों का सम्मान करने वालों में कमेटी अध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल, राजू भैया, विशाल अग्रवाल, मनोज प्रजापति, अतुल शारदा, अंकुर टंडन, संजय गर्ग, पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित भुवन चंद्र पाडेय आदि शामिल रहे। वहीं टनकपुर के वार्ड नंबर छह कर्मचारी कॉलोनी के लोगों ने पर्यावरण मित्रों की इस मुश्किल समय में भी कार्यशैली की सराहना की। साथ ही फूल मालाओं से उनका सम्मान कर उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर उर्मिला देवी, राजो देवी, विशाल वाल्मीकि, विशाल बाबू, मोंटी शकर, अमर नंद किशोर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी