मलबा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग फिर बाधित

संवाद सहयोगी, चम्पावत/लोहाघाट : रात्रि में हो रही बारिश के चलते टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 11:14 PM (IST)
मलबा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग फिर बाधित
मलबा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग फिर बाधित

संवाद सहयोगी, चम्पावत/लोहाघाट : रात्रि में हो रही बारिश के चलते टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने से मंगलवार को बंद हो गया। चम्पावत व टनकपुर के बीच सिंयाड़ी में सुबह साढ़े छह बजे मलबा आने से बंद हो गई। लोहाघाट पिथौरागढ़ मार्ग के बीच मरोड़ाखान में देवदार के दो विशालकाय पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। जिससे यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

आए दिन एनएच बंद होने से यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार सुबह सिंयाड़ी में आए मलबे को जेसीबी की मदद से सुबह साढ़े नौ बजे तक हटाया जा सका। जिसके बाद तीन घंटे में मार्ग खुल पाया। इसके अलावा जनपद की पांच ग्रामीण सड़कें बद रही। मलबा आने से ग्रामीण मंच-नीड़, खटोली मल्ली, बाराकोट-कोठेरा, बाकू-सुल्लापासम व पुनावे-सिप्टी बंद रही। पुनावे-सिप्टी मोटर मार्ग सायं तीन बजे तक खुल पाया। इसके अलावा मरोड़ाखान के समीप मार्ग में देवदार के दो विशालकाय पेड़ों को हटाने में दो घटे का समय लग गया। इस बीच मार्ग में दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। अधिकांश वाहनों ने बाराकोट मोटर मार्ग से आवाजाही की। मौके में फंसे लोगों ने मार्ग बंद होने की सूचना फायर कर्मियों को दी। सूचना पर दल बल के साथ मौके में पहुंची फायर कर्मियों की टीम ने रेसक्यू कर मोटर मार्ग को सुचारु किया। मुसाफिरों को घंटो लक्ष्य तक पहुंचने में देरी का सामना करना पड़ा। फायर टीम में मोहन सिंह थापा, मुकेश पथनी, श्याम सिंह, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह सामंत शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी