हरेला पर्व को लोक पर्व के रूप में मनाएं चम्पावत के लोग : पांडेय

चम्पावत जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने जिले के लोगों को हरेला पर्व की बधाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:10 AM (IST)
हरेला पर्व को लोक पर्व के रूप में मनाएं चम्पावत के लोग : पांडेय
हरेला पर्व को लोक पर्व के रूप में मनाएं चम्पावत के लोग : पांडेय

चम्पावत, जेएनएन : जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने जिले के लोगों को हरेला पर्व की बधाई देते हुए इस पर्व को लोक पर्व के रूप में मनाने की अपील की है। सोमवार की देर शाम टनकपुर से जिला मुख्यालय पहुंचे प्रभारी मंत्री ने जीआइसी परिसर में पौधारोपण करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने हरेला पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर पर्यावरण संरक्षण दिवस के रूप में मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है।

राज्य में हरेला पर्व 16 जुलाई तक मनाया जा रहा है। इस दौरान सरकारी एजेंसियों, विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। सोमवार की शाम प्रभारी मंत्री ने जीआइसी परिसर में पौधा लगाकर जिले में हरेला पर्व का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक कैलाश गहतोड़ी, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, जिलाधिकारी एसएन पांडे, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, एडीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया समेत अन्य लोगों ने भी पौधारोपण किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर में होने वाली हर खुशी और अच्छे अवसर पर पौधारोपण करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने सरकार की अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बाद में उन्होंने लोहाघाट पहुंचकर पौधारोपण किया और जीआइसी में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने प्रभारी मंत्री को क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी दी। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी