शारदा नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद खनन निकासी बंद

शारदा में पानी का स्तर बढ़ने के कारण खनन निकासी का कार्य बंद करना पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 06:10 AM (IST)
शारदा नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद खनन निकासी बंद
शारदा नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद खनन निकासी बंद

टनकपुर, जेएनएन : शारदा में पानी का स्तर बढ़ने के कारण खनन निकासी का कार्य बंद करना पड़ा है। शनिवार को जल स्तर ज्यादा होने के कारण निकासी के लिए शक्तिमान वाहन व ट्रॉलियां नदी में नहीं उतारी जा सकीं। लगातार बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए शक्तिमान ट्रक यूनियन ने शनिवार से खनिज निकासी बंद करने का निर्णय ले लिया है।

यूनियन का कहना है कि अचानक जल स्तर बढ़ने से जान-माल की क्षति हो सकती है। खनन विभाग और प्रशासन जान-माल की सुरक्षा की गारंटी लेगा तो खनन जारी रखने पर विचार किया जाएगा। खनन प्रभारी हरीश पाल का कहना है कि यूनियन से वार्ता कर खनन निकासी जारी रखने का अनुरोध किया जाएगा। ताकि राजस्व के लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। बता दें कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद प्रशासन ने खनन कार्य बंद करने का निर्णय लिया था। बाद में खनन कारोबार और राजस्व पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव को देखते हुए सरकार ने गत 30 मई को खनन सत्र समाप्त होने के बाद फिर से खनन की अनुमति दी थी। गत सात जून से अप और डाउन स्ट्रीम में दोबारा खनन शुरू हुआ, लेकिन अब जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण शारदा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में यूनियन ने खनन कार्य बंद करने का निर्णय लिया है। यूनियन अध्यक्ष आनंद सिंह महर ने बताया कि शारदा का जल स्तर लगातर बढ़ रहा है और कई वाहन बहने से बच चुके हैं। ऐसे में खनन जारी रखना संभव नहीं है। बताया कि खनन विभाग और प्रशासन श्रमिकों और वाहनों की सुरक्षा की गारंटी देगा तो इस बारे में विचार किया जा सकता है। खनन प्रभारी हरीश पाल ने बताया कि विभाग ने खनन बंद करने का निर्णय नहीं लिया है। शासन के आदेश के अनुसार 30 जून तक खनन कार्य जारी रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी