सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने को महेंद्रनगर बंद

संवाद सूत्र, बनबसा : महेन्द्रनगर नेपाल में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने की माग को लेकर आल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 10:47 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 10:47 PM (IST)
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने               को महेंद्रनगर बंद
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने को महेंद्रनगर बंद

संवाद सूत्र, बनबसा : महेन्द्रनगर नेपाल में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने की माग को लेकर आल नेपाल नेशनल स्टूडेंट यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को महेंद्रनगर बाजार पूरी तरह बंद रहा। बंद को देखते हुए भारतीय प्रशासन और पुलिस द्वारा भारतीय वाहनों और लोगों को महेंद्रनगर जाने पर रोक लगा दी। मंगलवार की शाम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया।

महेंद्रनगर में बंद के दौरान तागा ले जा रहे कुछ तागा चालकों के साथ आंदोलित छात्रों ने अभद्रता की गई। आल नेपाल स्टूडेंट यूनियन के संयोजक कमल का कहना है कि नगर में करीब सात सौ बीघा सरकारी जमीन पर रसूखदार और भूमाफियाओं का कब्जा है। जिसे हटाने को लेकर सभी राजनैतिक दलों से जुडे़ छात्र संगठन के छात्र आंदोलन कर रहें हैं। उन्होंने नेपाल प्रशासन और नगर पालिका महेंद्रनगर के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकारी जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया जाता। तब तक छात्रों का आंदोलन जारी रहेगा। अपनी माग को लेकर छात्र नेता मंगलवार सुबह आठ बजे से ही सड़कों पर उतर आए और उन्होंने महेंद्रनगर-काठमाडू राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। उन्होंने नगर पालिका और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बंद के आह्वान के चलते व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। बंद का असर भारत और नेपाल के बीच होने वाला आवागमन और सीमात व्यापार भी प्रभावित रहा। कंचनपुर जिले के एसपी कुबेर कड़ायत ने बताया कि बंद के चलते सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। जिसके चलते नगर में काई भी अप्रिय घटना नहीं घटी। शारदा बैराज चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह खड़ायत ने बताया कि महेंद्रनगर की स्थित को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से भारतीय वाहनों को नेपाल जाने रोका जा रहा है।

chat bot
आपका साथी