महादेव इलेवन ने यूथ क्लब को पांच विकेट से दी मात

संवाद सूत्र, थल: श्री रामलीला समिति सांस्कृतिक मंच थल के तत्वाधान में राज्य आमंत्रण चैंपियन कप कि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 10:50 PM (IST)
महादेव इलेवन ने यूथ क्लब को पांच विकेट से दी मात
महादेव इलेवन ने यूथ क्लब को पांच विकेट से दी मात

संवाद सूत्र, थल: श्री रामलीला समिति सांस्कृतिक मंच थल के तत्वाधान में राज्य आमंत्रण चैंपियन कप क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला महादेव क्लब थल की टीम ने जीता। उसने यंग क्लब थल को पांच विकेट से शिकस्त दी। मुकाबले में शानदार आलराउंडर खेल का प्रदर्शन करने वाले प्रवीण को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता में विजेता टीम को पचास हजार व उपविजेता टीम को पच्चीस हजार की धनराशि दी जाएगी। प्रतियोगिता में देहरादून, जसपुर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्र, चंपावत आदि टीमें भी प्रतिभाग कर रही हैं।

सोमवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहकारी भेषज संघ के सदस्य पूर्व प्रधानाचार्य तेज सिंह चुफाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने रामलीला समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से सीमांत क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यंग क्लब थल ने निर्धारित 12 ओवरों में पांच विकेट खोकर 117 रन बनाए। जिसमें सोनू पानू व मनोहर क्वीरियाल ने सर्वाधिक 21-21 रनों का योगदान दिया। महादेव इलेवन की ओर से प्रवीण ने 2, त्रिलोक व चंद्रमोहन ने 1-1 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी महादेव इलेवन ने चद्रमोहन 40 व प्रवीण के 10 गेंदों में पांच छक्के की मदद से 33 रनों की बदौलत 11 ओवरों में पांच विकेट खोकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। यंग क्लब की ओर से डम्पी ने 2, दिनेश, नीरज व नरेश ने 1-1 विकेट लिए। दो विकेट व 33 रन बनाने वाले महादेव इलेवन के प्रवीण को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुकाबले में निर्णायक की भूमिका कृष्ण गोपाल पंत व सुनील सत्याल ने निभाई। पवन बाफिला स्कोरर की भूमिका में रहे। मुकाबले का आंखों देखा हाल नीरज जोशी ने सुनाया। शुभारंभ अवसर पर समिति के अध्यक्ष देवराज सत्याल, व्यवस्थापक दिनेश पाठक, सचिव अर्जुन रावत, महेंद्र सिंह जंगपांगी, कोषाध्यक्ष प्रवीण जंगपांगी, सुनील गोस्वामी, चिंतामणी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी