कालू सैय्यद बाबा की मजार में हुई चादर पोशी

संवाद सहयोगी लोहाघाट हिदू मुस्लिम एकता की मिसाल हजरत कालू सैय्यद बाबा की मजार पर शनिवा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 11:24 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 06:31 AM (IST)
कालू सैय्यद बाबा की मजार में  हुई चादर पोशी
कालू सैय्यद बाबा की मजार में हुई चादर पोशी

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : हिदू मुस्लिम एकता की मिसाल हजरत कालू सैय्यद बाबा की मजार पर शनिवार को बाबा हसमत हुसैन के दौलत खाने से होते हुए आवाम के साथ हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ कालू सैयद मजार पर चादर पोशी की गई। इस दौरान बाबा की मजार में मुसलमानों के साथ हिदुओं ने भी नगर व कौम की तरक्की के लिए दुआ मांगी। बाहर से आने वाले जायरीनों के खाने व रहने की व्यवस्था की गई है। वक्फ कमेटी सदर बाबा हसमत हुसैन ने मेले में पहुंचे जायरीनों का खैरमकदम किया। इस दौरान चादर पोशी के जुलूस निकाला। साथ ही खटीमा, बरेली, बनबसा, जौलजीवी, धारचूला, पिथौरागढ़ सहित विभिन्न क्षेत्रों से जायरीन पहुंच चुके है। मजार पर देर शाम से कव्वाली का दौर भी शुरू किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोग शिरकत किया। देर शाम शुरू हुई चादर पोशी को नगर के विभिन्न मार्गो से ढोल मंजीरों ने गाते बजाते मीना बाजार स्थित कालू सैय्यद की मजार पहुंचकर शाम चादर पोशी की गई। जिसमें हिन्दू मुस्लिम सहित क्षेत्र के सैकड़ों हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए। सड़क दोनों को देखने वालों की भीड़ उमड़ आई। घरों छतों से लोगों ने आंनद लिया। इस दौरान जावेद यार खॉ, नजर सिद्की, जौली, निशुखान, जाहिर सद्की, जहीर कुरैशी, रहीश हुसैन, सलीम, अजीत हुसैन, दानिश, हरिचरन, बल्लू मेहरा, आदि ने व्यवस्था में जुटे रहे है। सुरक्षा की दृष्टि एसआइ हेंमत कठैत, देवेंद्र सिंह मेहता सहित दलबल के साथ पुलिस कर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी