प्रभारी मंत्री ने दिए प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के निर्देश

प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने शुक्रवार को लोनिवि गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 05:42 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:14 AM (IST)
प्रभारी मंत्री ने दिए प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के निर्देश
प्रभारी मंत्री ने दिए प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के निर्देश

लोहाघाट, जेएनएन : प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने शुक्रवार को लोनिवि गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने सीडीओ को प्रवासियों के लिए स्वरोजगार मुहैया कराने के निर्देश दिए। कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रभारी मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर केंद्र और राज्य सरकार के कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।

उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। एडीएम टीएस मर्तोलिया को प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आपदा के दौरान जिले में हुए नुकसान की भी समीक्षा की। प्रशासन को आपदा पीड़ितों को त्वरित सहायता पहुंचाने को कहा। सीडीओ आरएस रावत ने प्रभारी मंत्री को जिले में मौन पालन, मुर्गी पालन, सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। बैठक में एसपी लोकेश्वर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष गोबिंद वर्मा, सुभाष बगौली, श्याम ढेक, त्रिभुवन आदि समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी