पहाड़ कटिंग के चलते हाइवे जाम

जागरण संवाददाता, चम्पावत : ऑल वेदर रोड के निर्माण के दौरान हो रही पहाड़ों की कटिंग,

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 10:48 PM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 10:48 PM (IST)
पहाड़ कटिंग के चलते हाइवे जाम
पहाड़ कटिंग के चलते हाइवे जाम

जागरण संवाददाता, चम्पावत : ऑल वेदर रोड के निर्माण के दौरान हो रही पहाड़ों की कटिंग, सुरक्षा दीवार निर्माण के चलते शनिवार को अमोड़ी व स्वाला तथा धौंन के पास दर्जनों वाहन जाम में घंटो फंसे रहे। जिनसे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में जेसीबी व पोकलैंड से मलवा हटाकर जाम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड का कार्य चल रहा है। सड़क चौड़ीकरण के लिए पहाड़ काटने का कार्य जारी है। शनिवार को अमोड़ी व स्वाला की बीच पहाड़ की कटिंग के कारण करीब आधा घंटा वाहनों का खड़ा रहना पड़ा। इस बीच दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। जेसीबी व पोकलैंड मशीनों से मलबा हटाया गया है। इसके अलावा धौन के पास भी मार्ग खराब होने व सकरा होने से वाहनों का जाम लग रहा है। एनएच की पहाड़ कटिंग के कारण वाहनों को गंतव्य तक पहुचे में देरी का आलम यह है कि लोहाघाट व पिथौरागढ़ से सुबह छह बजे के चले वाहन भी जाम में फंस कर 11 बजे तक चम्पावत पहुंच रहे हैं। जिससे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी व देरी का समना करना पड़ रहा है। इसके अलावा बनलेख से बस्तिया तक एनएच की स्थिति बहुत ही खराब है। जिस कारण यात्रियों को सफर धूल धक्कड़ व देरी से हो रहा है। चल्थी से बस्तिया तक कार्यदायी संस्था द्वारा उखाड़ी गई रोड से पूरे रास्ते भर यात्रियों को धूल के गुबार से सफर तय करना पड़ रहा है। यहां कहीं भी कंपनी द्वारा सड़क में पानी का छिड़का व नहीं किया जा रहा है। मार्ग में फैली गिट्टी व धूल मिट्टी से दो पहिया वाहनों का चालना तो दूभर है ही बड़े वाहनों को भी परेशानी हो रही है।

chat bot
आपका साथी