वैदिक मंत्रों से गूंजी चम्पाघाटी

जागरण संवाददाता, चम्पावत : बालेश्वर मंदिर में चल रहे नंदा-सुनंदा महोत्सव की धूम मची हुई है। मं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 03:48 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 05:39 PM (IST)
वैदिक मंत्रों से गूंजी चम्पाघाटी
वैदिक मंत्रों से गूंजी चम्पाघाटी

जागरण संवाददाता, चम्पावत : बालेश्वर मंदिर में चल रहे नंदा-सुनंदा महोत्सव की धूम मची हुई है। मंगलवार को पूरे दिन चंपाघाटी वैदिक मंत्रों से गूंजती रही। दिन में विशेष नंदा पूजा के साथ कन्या पूजन हुआ, जबकि रात में तंत्रोक विधि से अनुष्ठान हुए।

बालेश्वर मंदिर में पुरोहित दीपक कुलेठा, गिरीश कलौनी, विनोद पाडेय ने यजमान नारायण दत्त गढकोटी, हीरा बल्लभ पाडेय, नरेश जोशी, रितेश राय, विजय वर्मा, सुधीर साह, प्रकाश पाडेय से पूजा अर्चना व कन्या पूजन कराया। जबकि रात में तंत्रोक्त अनुष्ठानों के जरिए मा नंदा-सुनंदा की पूजा हो रही है। जिस कारण पूरी चंपाघाटी इन दिनों वैदिक मंत्रों से गुंजायमान है।

कार्यक्रम संपन्न कराने में समिति के अध्यक्ष शकर पाडेय, बहादुर फत्र्याल, देवी लाल वर्मा, महंत भैरव गिरी, किशन गिरी, पवन गिरी, लक्ष्मी लाल साह, विमल साह, कमल गिरी, आदित्य पाडेय, कमल पटवा, शकर वर्मा आदि जुटे रहे। निकिता, अंकित, आशा बने अव्वल

चम्पावत : महोत्सव के तहत दिन में स्कूली बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें करीब 24 छात्र-छात्राओं ने हिस्सेदारी निभाई। बीते रोज आयोजित सामान्य ज्ञान के सीनियर वर्ग में ऐपेक्स की निकिता जोशी, एबीसी के मनोहर सिंह, एशियन के वात्सल्य खर्कवाल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान, जूनियर में विद्या मंदिर के अंकित भट्ट, ऐशियन के आशु बुढाथो प्रथम, आनंद बाल के किरन महर, विद्या मंदिर के सुमित पाडेय यूनीवर्सल के दीपक जोशी दूसरे तथा एबीसी के शोभित तड़ागी तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता संपन्न कराने में अमित वर्मा, बीएन उपाध्याय, सुनील गड़कोटी, दिनेश चंद्र पाडेय, विमला ओली जुटे रहे। देवेश की फेंसी ड्रेस सबसक सुंदर

चम्पावत : फेंसी ड्रेस में मल्लिार्जुन के छात्र देवेश पाडेय पहले स्थान पर रहे, जबकि होलीफैथ के कृष दूसरे, मिस्बा तीसरे स्थान पर रहे। आज निकलेगी डोलायात्रा

चम्पावत : महोत्सव के तहत बुधवार को दिन में तीन बजे से बालेश्वर मंदिर से मा नंदा-सुनंदा और देव डांगरियों की डोला यात्रा निकलेगी। इससे पूर्व मंदिर में हवन यज्ञ होगा। जबकि देर सायं मूर्ति विसर्जन व रानी के नौले में देव स्नान होगा। ऐंपण में योगेश ने मारी बाजी

चम्पावत : महोत्सव के तहत आयोजित ऐंपण प्रतियोगिता में जीआइसी के योगेश कलौनी ने बाजी मारी। जीआइसी के कार्तिक सक्सेना दूसरे, तीसरे स्थान पर भावना बोहरा रही। प्रतियोगिता की निर्णायक दीक्षा चौधरी, अल्का साह, ममता वर्मा रही।

chat bot
आपका साथी