बमनपुरी में हाथियों का आतंक, ग्रामीण भयभीत

बनबसा : ग्राम बमनपुरी में इन दिनों हाथियों के आतंक फैला हुआ है जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Apr 2018 10:10 PM (IST) Updated:Sun, 29 Apr 2018 10:10 PM (IST)
बमनपुरी में हाथियों का आतंक, ग्रामीण भयभीत
बमनपुरी में हाथियों का आतंक, ग्रामीण भयभीत

बनबसा : ग्राम बमनपुरी में इन दिनों हाथियों के आतंक फैला हुआ है जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली जानवरों के आबादी क्षेत्र में आने से रोके जाने की मांग की।

ग्राम सभा बमनपुरी में आये दिन गाव मे जंगली जानवरों के घुसने के कारण ग्रामीण भयभीत हैं। शनिवार रात्रि लगभग 12 बजे एक हाथी ग्रामीण रामवीर सिंह पुत्र भगवान सिंह के घर के एकदम करीब पहुंच गया था और घर के पास लगे पेड़ों को नुकसान पहुंचाने लगा। घर के पालतू कुत्तों के भौकने की आवाज से हाथी वहा से गया। ग्रामीणों का कहना है आये दिन जंगली जानवरों के द्वारा गाव मे घुसकर उनके फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और पालतू जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं। ग्रामीण कई बार वन विभाग से जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं लेकिन वन विभाग द्वारा जंगली जानवरों गाव मे आने से रोकने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी