टनकपुर में जलाए रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले

टनकपुर में नवयुवक रामलीला कमेटी टनकपुर ने दशहरा पर्व पर रावण मेघनाद और कुंभकरण का पुतला जलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Oct 2019 11:17 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 06:16 AM (IST)
टनकपुर में जलाए रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले
टनकपुर में जलाए रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले

संवाद सहयोगी, टनकपुर : नवयुवक रामलीला कमेटी टनकपुर ने दशहरा पर्व पर रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया। गांधी मैदान में मंगलवार की देर शाम भव्य आतिशबाजी के साथ अन्याय और दंभ के प्रतीक इन पुतलों को आग के हवाले किया गया। धूुं-धूं कर जलते पुतलों के बीच उपस्थित जनता ने- अत्याचारी रावण हारा, रामचन्द्र जी जीते..,और भगवान श्रीराम के जयघोष से वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि सीओ विपिन पंत ने भगवान राम के चरित्र पर प्रकाश डाला और लोगों से उनके चरित्र से सीख लेने की अपील की। कहा कि जीत अंत में सत्य की होती है। रावण के पुतले का दहन हमें अपने मन के विकारों को भी नष्ट करने का संदेश देता है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार, नवयुवक रामलीला कमेटी अध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल ने कहा कि दशहरे का पर्व जहां अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है वहीं यह पर्व मनुष्य को अपने भीतर के रावण को मारने का भी संकल्प दिलाता है। इस मौके पर विशाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विजेंद्र गुप्ता, पुनीता शारदा, अतुल शारदा, मुकेश भट्ट, संजय गर्ग, ओमकार सिंह, राजू भैया, मनोज प्रजापति, पंकज अग्रवाल, अमित परवेज, नीरज सिंह, नीतिन गुप्ता, करन शर्मा, मयंक पंत, शुभम गौड़ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी